अमिताभ बच्चन को नीचा दिखाने के चक्कर में शत्रुघन सिन्हा ने अपनी ही नाक कटा डाली और अमिताभ बच्चन से पंगा लेने के बाद अब शत्रुघन सिन्हा किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहे या यूं कहें कि समय की मार ने शत्रुघन सिन्हा को कहीं का नहीं छोड़ा और यह बातें हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक ऐसा भी समय था जब शत्रु के सिन्हा ने आव ताओ में अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी बेइज्जती कर डाली थी.
और दोस्ती का हवाला देते हुए उन पर कई सारे गंभीर इल्जा मात भी लगाए थे जिक्र करना चाहेंगे अमिताभ बच्चन और शत्रु सिन्हा की दोस्ती का जब एक समय था जब शत्रुगन सिन्हा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी बड़े पर्दे पर सुपर डुपर हिट हुआ करती थी और इन दोनों ने मिलकर दोस्ताना शान और नसीब जैसी फिल्मों में साथ में काम किया था लेकिन बाद में शत्रुगन सिन्हा ने अमिताब के साथ फिल्में करना बंद कर दिया था और धीरे-धीरे इनकी दुश्मनी बढ़ती गई हालांकि बाद में इनकी दोस्ती भी हो गई लेकिन अमिताभ बच्चन के कदम से शत्रुगन सिन्ना बहुत ज्यादा नाराज हो गए थे और यह वाकया था.
2007 का जब 2007 में अमिताभ बच्चन ने अपने इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन की शादी में शत्रुगन सिन्हा को ना बुलाकर उनका बड़ा अपमान किया था तब शत्रुगन सिन्हा ने अमिताभ बच्चन पर कई सारे गंभीर इल्जा मात लगाए थे और ऐसे में जब शत्रुगन सिन्ना की बेटी सोनाक्षी सिन्ना की शादी की बात आई तो उन्होंने बच्चन परिवार के किसी भी बड़े शक्ष को अपनी बेटी की शादी में ना बुलाकर उस समय का बदला ले लिया था लेकिन यह पासा अब उल्टा शत्रुगन सिन्हा पर ही पड़ता हुआ नजर आ रहा है और शत्रुगन सिन्हा की इस समय बहुत ज्यादा बेइज्जती हो रही है.
बेज्जती इसलिए हो रही क्योंकि सुनाक्षी सिन्हा ने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर जाहिर इकबाल को अपना हमसफर बनाया है और जहर इकबाल जैसे कि आप सभी जानते हैं कि मुस्लिम परिवार से आते हैं और मुस्लिम परिवार से रहते हुए जब सगन सिन्हा की बड़ी बेटी सुनाक्षी के साथ उनकी शादी हुई तब इस शादी को लेकर खूब बबाल भी देखने को मिला बताना चाहेंगे कि सुनाक्षी सना ने जहीर इकबाल से अपने घर पर रजिस्टर्ड शादी की थी और फिर शाम को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी किया गया था इस पार्टी में कई सारे सेलिब्रिटी हों ने शिरकत की थी.
हालांकि बच्चन परिवार इस पार्टी से नादरा था ना तो अमिताब बच्चन दिखाई दिए ना ही उनके परिवार का कोई भी सदस्य बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन और शत्रुगन सिन्ना के बीच पिछले काफी समय से दुश्मनी है और कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि दुश्मनी फिल्म काला पत्थर की शूटिंग दौरान शुरू हुई थी और उस समय ये दोनों एक दूसरे से बातचीत भी नहीं करते थे धीरे-धीरे इनकी दुश्मनी बढ़ती गई.
और जब अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की शादी में शत्रुगन सिन्हा को नवता ना देकर इस दुश्मनी को हवा दे डाली तो शत्रुगन सिन्हा ने भी बदला लेने की सोची उन्होंने सुनाक्षी सिन्ना की शादी में अमिताभ बच्चन और ना ही उनके परिवार के किसी भी सदस्य को नेवता नहीं दिया ऐसे में अमिताभ बच्चन से उन्होंने बदला लेने की ठानी लेकिन ये पासा उल्टा शत्रुगन सिन्हा पर ही पड़ गया और शत्रुगन सिन्हा की मौजूदा समय में खूब बेज्जती हो रही है.
क्योंकि शत्रुगन सिन्हा बॉलीवुड के दमदार अभिनेताओं में से एक है और सुनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम लड़के जहर इकबाल से जब शादी की तो शादी को लेकर खूब बवाल भी देखने को मिला लोगों का मानना था कि सुनाक्षी ने बहुत बड़ी गलती कर डाली है और सुनाक्षी को मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करना चाहिए था क्योंकि इस पर पिता शत्रुगन सिन्ना और उनकी मां पूनम सिन्हा ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.
लेकिन सुनाक्षी नेने घर वालों के खिलाफ जाकर जहर इकबाल को अपना हमसफर बनाया यहां तक कि रक्षाबंधन के दिन पर उन्होंने अपने भाइयों संग राखी का त्यौहार भी नहीं बनाया था था और अपने पति जहर इकबाल के साथ वह टाइम स्पेंड करती हुई नजर आई थी ऐसे में आप भी समझ सकते हैं कि शत्रुगन सेना मौजूदा समय में अब किसी को मुंह दिखाने के काबिल भी नहीं रहे.