विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ दूसरी शादी करने को रेडी 35 साल की एक्ट्रेस, डेढ़ साल पहले ही की थी पहली शादी..

टीवी की दुनिया में बजने वाली हैं शादी की शहनाइयां पहली शादी के डेढ़ साल बाद टीवी की डायन दूसरी बार बनने जा रही है दुल्हनियां बीते साल जर्मनी में की थी वाइट वेडिंग तो अब गोवा में विदेशी पति माइकल लोहम के साथ बंगाली रीति रिवाज के साथ लेंगे सात फेरे बस चंद घंटों का इंतजार फिर शुरू होगा जश्न धमाकेदार यह खबर तो आपको पहले ही दे चुका है कि पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे अपने जर्मन हस्बैंड माइकल के साथ फिर से शादी करने जा रही हैं.

एक्ट्रेस बीते साल से ही बंगाली रीति रिवाज के साथ शादी करना चाहती थी तो अब फाइनली उनकी यह इच्छा पूरी होने जा रही है श्रीजता और माइकल का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसके जरिए इनके वेडिंग प्लांस का भी खुलासा हुआ है जानकारी के मुताबिक श्रीजिता और माइकल की शादी के फंक्शंस अब से चंद घंटों बाद 9 नवंबर से शुरू होने जा रहे हैं जैसा कि इस कार्ड से जाहिर है कि शनिवार 9 नवंबर को हल्दी और मेहंदी के फंक्शंस रखे गए हैं.

इन रस्मों की शुरुआत आज मेहंदी रस्म से हो जाएगी दोपहर 2 बजे से श्रीजता के हाथों में शगुन की मेहंदी लगाई जाएगी इसके बाद शाम 7:30 बजे से शुरू होगा धमाकेदार संगीत का जश्न अगला दिन कपल के लिए काफी हैट्रिक होगा 10 नवंबर को एक साथ तीन फंक्शंस रखे गए हैं रस्मों की शुरुआत सुबह सवेरे ही हो जाएगी सुबह 10 बजे से हल्दी की रस्म रखी गई है जब माइकल और श्रीजीता पर एक दूसरे के नाम की हल्दी का रंग चढ़ाया जाएगा हल्दी के धूम धड़ाके के बाद शाम 4 बजे से शुरू होगी.

वह रस्में जिसका इंतजार श्रीजीता बीते डेढ़ साल से कर रही हैं यानी कि उनके बंगाली वेडिंग की इसी दिन कपल अपने दोस्तों और करीबियों को वेडिंग रिसेप्शन भी देने वाले हैं वेडिंग रिसेप्शन के लिए 8 बजे का वक्त रखा गया है आपको बता दें माइकल और श्रीजीता गोवा के फाइव स्टार होटल में शादी करेंगे शादी के लिए यह कपल गोवा भी पहुंच चुके हैं हालांकि खुशियों की इस घड़ी में दुख के रंग भी मिले हुए हैं हाल ही में श्रीजता की नानी की डेथ हो गई थी.

शादी से महज 13 दिन पहले नानी का दुनिया से चले जाना श्रीजीता को गहरा झटका दे गया था गौर तलब है कि श्रीजीता ने पिछले साल यानी 30 जून को जर्मनी में माइकल ब्लोम पेप के साथ कोर्ट मैरिज की थी इसके अगले ही महीने उन्होंने ईसाई धर्म के अनुसार शादी की और शादी के डेढ़ साल के बाद अब श्रीजीता दोबारा शादी करने जा रही हैं.

यह शादी बंगाली रीति रिवाज के मुताबिक होगी श्रीजता और माइकल की शादी का फंक्शन दो दिन चलेगा नवंबर को सभी गेस्ट सुबह पहुंचेंगे जिनका स्वागत किया जाएगा इसके बाद लंच और मेहंदी का कार्यक्रम होगा जो दो-तीन घंटे चलेगा कपल ने करीब 50 से 55 लोगों की गेस्ट लिस्ट बनाई है.

Leave a Comment