प्रेग्नेंसी के 7वें महीने में श्रद्धा आर्या ने रखा करवा चौथ व्रत, लगवाई पिया के नाम की मेहंदी..

सात महीने की प्रेगनेंट श्रद्धा आर्या ने रखा करवा चौथ का व्रत दोनों हाथों में लगवाई पियाजी के नाम की मेहंदी सात महीने की हैवी प्रेगनेंसी में भी श्रद्धा रहेंगी भूख प्यासी करवा चौथ का त्यौहार पति-पत्नी के अटूट प्रेम का प्रतीक होता है और यह तस्वीरें पति राहुल नागल के लिए श्रद्धा आर्या के अटूट प्यार की गवाही दे रही हैं.

आखिर आज करवा चौथ के मौके पर श्रद्धा भी यह निर्जला व्रत रख रही हैं वो भी प्रेगनेंसी के सातवें महीने में जब करवा चौथ का व्रत और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है बावजूद इसके सात महीने की प्रेग्नेंट श्रद्धा व्रत रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है खुद श्रद्धा ने ही अपने प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक चटक सनशाइन येलो कलर के हैवी सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी बालों का टाइट जूड़ा बनाए और कानों में डांगलर इयरिंग्स पहन श्रद्धा ने अपने लुक को कंप्लीट किया था.

तो चेहरे पर छाए प्रेगनेंसी ग्लो ने मॉम टू बी श्रद्धा की खूबसूरती में इजाफा कर दिया है अपनी सहेलियों के साथ मेहंदी लगवाती श्रद्धा बेहद हैप्पी मूड में दिख रही हैं तो इस तस्वीर में श्रद्धा अपने हाथों में रची मेहंदी को फ्लोट कर रही हैं मेहंदी लगवा समय श्रद्धा जमकर मस् करती भी नजर आई तो एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देख उनके फैंस भी खुश हो गए हैं कोई श्रद्धा के सनशाइन लुक की तारीफ कर रहा है.

तो किसी को अब श्रद्धा के करवाचौथ लुक की झलक देखने का बेसब्री से इंतजार है तो वहीं कुछ फैंस एक्ट्रेस को अपना पूरा पूरा ख्याल रखने की बात कर रहे हैं आपको बता दें कि श्रद्धा अपनी प्रेगनेंसी के लास्ट ट्राइमर में है वह सात महीने की प्रेग्नेंट है श्रद्धा और राहुल दिसंबर महीने में अपने पहले बेबी को वेलकम करने वाले हैं और न मेहमान के आने का बेसब्री से यह इंतजार कर रहे हैं इसी महीने की शुरुआत में श्रद्धा की गोद भराई की रस्म रखी गई थी.

पूरे रीति रिवाज के साथ श्रद्धा की गोद भराई की गई थी जिसमें उनके शो कुंडली भाग्य की पूरी टीम भी मौजूद रही थी तो अपनी गोद भराई में श्रद्धा ने जमकर ठुमके भी लगाए थे श्रद्धा की गोद भराई की तस्वीरें और वीडियोस भी खूब वायरल हुए थे श्रद्धा और राहुल की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो बता दें कि श्रद्धा आर्या ने एक साल तक डेट करने के बाद 16 नवंबर 2021 को मंगेतर राहुल नागल के साथ शादी रचाई थी राहुल नागल पेशे एक नेवी ऑफिसर है सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का रोल निभाकर श्रद्धा घर-घर में अलग पहचान बना चुकी हैं और अब जल्द ही वह प्राउड ममा क्लब में एंट्री करने जा रही हैं.

Leave a Comment