शुरू हुई नागा चैतन्य और शोभिता दिलि पाला की शादी की रस्में नागार्जुन की होने वाली बहुरानी ने दिखाई शादी की पहली रस्म की लत ओखली में हल्दी कूट नजर आई होने वाली दुल्हन साउथ स्टार नागा चैतन्य तलाक के न साल बाद एक बार फिर शादी के बंधन में बनने वाले हैं इसी साल अगस्त में नागा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला संग इंटीमेट इंगेज की थी जिसके बाद से ही फैंस इन्हें शादी के बंधन में बनते देखने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.
और ध होने वाली दुलनिया शोभिता ने अब अपने फैंस को यह खुशखबरी सुनाई है कि इनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं जी हां नागा संग सगाई करने के दो महीने बाद अब शोभिता दुल्हन बनने को पूरी तरह तैयार है उनके घर में शादी की रस्में भी शुरू हो गई है जिसकी झलक शोभिता ने अपने इं अकाउंट पर कुछ खास तस्वीरें शेयर कर दिखाई हैं शोभिता और नागा चैतन्य की शादी की रस्मों की शुरुआत गोधूमा राई पशुपू अनुष्ठान के साथ हुई है.
एकदम साउथ इंडियन स्टाइल में शोभिता परिवार की अन्य महिलाओं के साथ पूरे विधि विधान से इन रस्मों को निभाती हुई नजर आई है इस मौके पर वह रेशमी गुलाबी साड़ी में नजर आ रही हैं उनके बदन पर सोने के गहने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं एक्ट्रेस तस्वीरों में हल्दी भी पकड़े हुए हैं और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ वह रस्म निभाती हुई दिख रही हैं इस खास मौके पर शोभिता ने ऑरेंज कलर की साउथ इंडियन साड़ी पहनी जिसे गोल्ड कढ़ाई और ग्रीन बॉर्डर से तैयार किया गया है.
साड़ी को एक्ट्रेस ने गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर अप किया था वहीं अपने लुक को साउथ इंडियन दुल्हन के पारंपरिक टच से जोड़ते हुए शोभिता ने अपने लंबे बालों को लट में बांधा हुआ था और इसे गजरे से सजाया भी था गोल्ड की लाइट ज्वेलरी और हरे रंग की कांच की चूड़ियों से शोभिता ने अपना यह प्री वेडिंग लुक पूरा किया था इस तस्वीर में शोभिता कच्ची हल्दी से भरी थाली लेकर समारोह स्थल की ओर जाते हुए दिख रही हैं.
वहीं इस तस्वीर में शोभिता ओखली में हल्दी कटती हुई नजर आ रही है इस दौरान उनके चारों और उनके परिवार की महिलाएं भी देखी जा सकती हैं तो यहां शोभिता को आप पंडित जी और अपने परिवार के बड़ों से आशीर्वाद लेते हुए भी देख सकते हैं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शोभिता ने कैप्शन में लिखा है गोधूमा राई पशुपू अनुष्ठान और आखिरकार इसकी शुरुआत हो गई.
जानकारी के लिए बता दें कि आंध्र में शादी से पहले और सगाई के बाद पशुपू को टायम समारोह होता है जिसे पूरे रीति रिवाज के साथ मनाया जाता है शोभिता की इस प्री वेडिंग रस्म की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं जिन्हें फैंस बेहद पसंद भी कर रहे हैं आपको बता दें कि नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को शोभिता संघ अपनी सगाई का ऐलान किया था.
एक्टर के पिता नागार्जुन ने बेटे की सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर कर शोभिता का अपने घर में वेलकम किया था गौरतलब है कि नागा चैतन्य दूसरी बार शादी करने वाले हैं उनकी पहली शादी उन्होंने सामंथा रुत प्रभु के साथ साल 2017 में की थी हालांकि साल 2021 में तो उन्होने तलाक का ऐलान कर सभी को चौका दिया था.