शिवानी ने अरमान के घर पर पायल और कृतिका द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को याद किया…

शिवानी कुमारी ने अरमान मलिक के घर अपनी बेइज्जती को लेकर बड़ा खुलासा किया है शिवानी ने बताया है कि जब वह अरमान के घर गई तो उनकी दोनों पत्नी पायल और कृतिका ने ना सिर्फ उन्हें नीचा दिखाया बल्कि उनके साथ बेहद कीी भी की बिग बॉस के घर में शिवानी ने कहा यह जो सोचते हैं ना मेरे बारे में कि मैं छोटे से गांव से हूं कुछ भी नहीं है मेरे घर में जब मैं इनके घर गई थी तो भाभी ऐसे कह रही थी ए खाना डाल दो इसको अगर तुम्हारे घर गए तो तुम ऐसा व्यवहार करोगे शिवानी ने बताया कि यह बातें आज भी के दिल में चुप रही हैं शिवानी ने आगे कहा कि इन तीनों को लगता है कि मैं यहां इनके बराबर तक कैसे पहुंच गई तीनों के दिल में यह बात चुप रही है बिग बॉस के घर में शिवानी की अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों से कई बार लड़ाई हो चुकी है.

शिवानी 2 साल पहले अरमान मलिक के घर गई थी तब अरमान ने रीति रिवाजों के साथ पायल मलिक के साथ शादी रचाई थी पहले अरमान और पायल की कोर्ट मैरिज हुई थी इसलिए उन्होंने दोबारा रीति रिवाजों के साथ शादी करने का फैसला किया अरमान की शादी में कई फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसेस पहुंचे थे उनमें से एक शिवानी भी थी शिवानी इस दौरान अरमान के घर रुकी थी शिवानी ने इसका ब्लॉग बनाकर भी डाला था हालांकि इससे पहले कभी शिवानी ने नहीं बताया कि अरमान के घर में उनके साथ क्या-क्या हुआ लेकिन अब जब बिग बॉस के घर में उनकी अरमान और उनकी पत्नियों से लड़ाई हुई तो उन्होंने यह राज खोलकर सबके सामने रख दिया शिवानी के इस खुलासे के बाद उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है लोग कह रहे हैं कि पैसे की चमक ने अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को अंधा कर दिया है.

Leave a Comment