साइबर क्राइम्स इन दिनों बहुत ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं और हाल ही में हैदराबाद की एक ओल्ड लेडी के साथ शिल्पा शेट्टी के नाम से साइबर फ्रॉड किया गया और यह फ्रॉड कोई 1000 2000 या लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का फ्रॉड हुआ है 5 करोड़ से ऊपर का यह फ्रॉड हुआ है यह लेडी जो तेलंगाना में रहती है उनके पास 26 जुलाई को एक बताता है और कहता है कि आप शिल्पा शेट्टी के साथ जो मनी लरिंग का केस चल रहा है उसमें इवॉल्वड है.
आपका नाम उसमें आया है आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है फिर यह सामने वाला आदमी जो अपने आपको मुंबई पुलिस का मेंबर बताता है वह कहता है कि आपके आधार कार्ड का किसी ने गलत इस्तेमाल करते हुए फर्जी आइडेंटिटी यूज करके कैनरा बैंक में अकाउंट खुलवाया है और उसमें इल्लीगल ट्रांजैक्शंस किए हैं ये लेडी डर गई जिसके बाद इस फ्रॉड पुलिस ऑफिसर ने लेडी को कहा कि आपको हम जहां कहते हैं.
उस खाते में अपना सारा पैसा ट्रांसफर करना होगा नहीं तो वह पैसा भी यह आदमी आपका उड़ा देगा रिजर्व बैंक का फंड है पब्लिक फंड उसमें आप अपना सारा पैसा ट्रांसफर कर दीजिए वह पैसा सेफ रहेगा यह लेडी डर गई और इस लेडी ने उस पुलिस ऑफिसर के कहने पर अपना सारा पैसा पुलिस ऑफिसर के दिए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया इस लेडी ने अपनी एफडी तक तोड़वा करर उस अकाउंट में ट्रांसफर कर दी है पैसा पांच करोड़ लाख का था.
और यह सारे ट्रांजैक्शंस करने के बाद पुलिस ऑफिसर ने लेडी को कहा कि आप यह बात किसी को बताना मत क्योंकि नेशनल सिक्योरिटी का मामला है लेडी ने यह बात किसी को नहीं बताई हालांकि 15 अगस्त को लेडी ने अपनी यह बात अपने बेटे को बताई जिसके बाद बेटे को एहसास हुआ कि उनकी मदर को किसी ने ठग लिया है शिल्पा शेट्टी के नाम से फाइनली बेटे ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज की.
साइबर क्राइम इसकी इन्वेस्टिगेशन कर रहा है लेकिन मामला पैसों का है साइबर क्राइम का है क्रिमिनल की कोई पहचान नहीं है लेट्स सी पुलिस उस क्रिमिनल को ढूंढ पाती है या नहीं लेकिन साइबर क्राइम के मामले इन दिनों बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं और मासूम भोली जनता को लूटा जा रहा है.