शर्मिला टैगोर ने सैफ अली खान-अमृता सिंह के तलाक पर तोड़ी चुप्पी…

सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर ने पहली बार एक साथ अमृता सिंह से हुए तलाक को लेकर बातचीत की है शर्मिला ने बताया है कि जब सैफ ने अमृता से तलाक लेने का फैसला किया तो वह अपने बेटे के साथ थी शर्मिला ने यह भी कहा कि वह अमृता सैफ की शादी से खुश नहीं थी उन्होंने शादी के लिए मना भी किया था हाल ही में सैफ और शर्मिला करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे इस दौरान सैफ ने बताया कि अमृता से शादी की खबर सुनकर उनकी मां शर्मिला टैगोर दुखी होकर रोने लगी थी.

सैफ ने अपने से 13 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से घर वालों को बिना बताए गुपचुप शादी रचा ली थी सैफ ने कहा कि जब यह बात उन्होंने शर्मिला को बताई तो वह दुखी होकर रोने लगी सैफ ने कहा कि उनकी मां मुंबई आई थी तब उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों अमृता से शादी कर ली है जबकि उन्होंने शादी ना करने की सलाह दी थी बेटे के मुंह से यह खबर सुनकर शर्मिला की आंखों से आंसू निकल पड़े सैफ ने कहा कि तब मां ने मुझसे कहा कि तुमने मुझे काफी दुख पहुंचाया है.

सैफ ने यह भी बताया कि जब वह अमृता से अलग हुए तो सबसे पहले यह बात उन्होंने अपनी मां शर्मिला को ही बताई तब शर्मिला ने उनसे कहा कि अगर वह यही चाहते हैं तो वह उनके साथ हैं शो में शर्मिला ने बताया कि उनका अलग होना उतना साज्य वाला नहीं था क्योंकि दोनों लंबे समय तक साथ थे शर्मिला ने कहा कि आपके इतने प्यारे बच्चे होते हैं और ऐसे में ब्रेकअप करना बिल्कुल आसान नहीं होता मुझे पता है कि ऐसे समय में साज स्य काफी मुश्किल है और हर किसी का दिल टूटा हुआ होता है व दौर अच्छा नहीं था.

लेकिन मैंने कोशिश की शर्मिला ने बताया कि यह परिवार के लिए खुशियों वाला पल नहीं था क्योंकि हमने ना सिर्फ अमृता को खोया बल्कि सैफ के बच्चे सारा और इब्राहिम को भी खो दिया सैफ और अमृता का तलाक साल 2004 में हुआ था तब कहा गया कि रोजा कैटलन के साथ सैफ के अफेयर की वजह से उनका डाइवोर्स हुआ है हालांकि सैफ ने एक इंटरव्यू में इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया सैफ ने कहा था कि अमृता का मेरे और मेरे परिवार के साथ बर्ताव दल गया था जिसकी वजह से हमारा तलाक हुआ अमृता से तलाक लेने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को सैफ अली खान ने करीना कपूर के साथ दूसरी शादी रचा ली थी.

Leave a Comment