एक्टस शमिता शेट्टी भड़की इंडिगो एयरलाइंस पर शिता शेट्टी ने इंडिगो एयरलाइंस पर अपना सामान इधर-उधर करने की बात कही है शमिता शट्टी ने वीडियो के जरिए शेयर किया कि कैसे एयरलाइंस ने उनके साथ बेहद अनप्रोफेशनल बर्ताव किया है शमिता ने कहा कि वह जयपुर से चंडीगढ़ की फ्लाइट ले रही थी उनकी फ्लाइट लैंड होती है वह अपने सामान का वेट करती है इसी बीच उन्हें पता चलता है.
कि उन्हें इफॉर्म किए बिना फ्लाइट वालों ने उनका सामान उतार दिया था जयपुर में ही क्योंकि फ्लाइट ओवरलोड हो गई थी और अब शमिता का जो सामान है वह उन्हें बहुत लेट मिलेगा शमिता चंडीगढ़ एक इवेंट के लिए पहुंची थी और इस इवेंट के लिए उन्हें तैयार जो होना था उसका सारा सामान उसके कपड़े सभी कुछ उन बैग्स में थे.
शमिता का कहना है कि जिस टाइम वह बैग वापस आएंगे चंडीगढ़ तब तक शमिता का इवेंट भी खत्म हो चुका होगा ऐसे में बड़ी मुसीबत में डाल दिया शमिता को एयरलाइंस कंपनी ने समिता की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग यही कह रहे हैं.
कि इस तरह की अनप्रोफेशनल चीजें आम लोगों के साथ भी होती है लेकिन उनकी बात आगे तक पहुंचती नहीं है क्योंकि शमिता सेलिब्रिटी है काफी लोग उन्हें फॉलो करते हैं इसीलिए लोगों तक यह बात पहुंच रही है एयरलाइंस कंपनी को अपनी सर्विसेस बहुत इंप्रूव करने की जरूरत है कभी किसी का बैग नहीं पहुंचा तो कभी फ्लाइट्स 10-10 घंटे डिले हो रही है.