90 के दशक का सबसे पॉपुलर शो शक्तिमान को भला कौन भूल सकता है इस शो की यादें आज भी लोगों के जहन में ताजा है वहीं ओरिजिनल इंडियन सुपरहीरो शक्तिमान अब लौट रहा है जी हां आपने सही सुना मुकेश खन्ना ने कुछ समय पहले अपने फैंस से वादा किया था कि वह शो शक्तिमान को वापस लेकर ही आएंगे वहीं अब ऐसा लग रहा है कि अभिनेता ने अपना वादा पूरा कर दिया है मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का ऐलान किया है इसके साथ ही उन्होंने शो के नए पोस्टर और टीजर को भी जारी किया है.
टीजर वीडियो में मुकेश खन्ना एक स्कूल में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं इसके साथ वे कई फ्रीडम फाइटर जैसे चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर के सामने देखते हुए गाना गाते हैं वहीं टीजर में शक्तिमान का बैकग्राउंड म्यूजिक भी सुनाई पड़ता है वहीं इस घोषणा के बाद 90 के बच्चे खुशी से झूम उठे हैं मुकेश खन्ना के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बार आ गई है हर कोई कमेंट में यही लिख रहा है कि 90 के दशक में किस तरह लोग इस शो के नए एपिसोड के आने का बेसब्र से इंतजार करते थे वहीं अपने बचपन के पसंदीदा शो को वापस लौटते देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है.
आपको बता दें कि साल 1997 में शक्तिमान दूरदर्शन चैनल पर आया करता था हालांकि अभी तक मेकर्स ने यह क्लियर नहीं बताया है कि दर्शक शक्तिमान को कब और कहां देखेंगे इसके साथ साथ ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा भी अभी बाकी है वहीं पिछले दिनों यह खबर आई थी कि मुकेश खन्ना के शक्तिमान पर एक फिल्म बनेगी और इस रोल को रणवीर सिंह प्ले करेंगे वहीं जैसे ही ये खबर सामने आई तो मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को शक्तिमान के रूप में ना स्वीकार करने की बात कही थी जी हां मुकेश करणा ने बताया था.
कि रणवीर सिंह मेरे पास आए थे वो मेरे सामने तीन घंटे तक बैठे रहे लेकिन मुझे आखिरकार उनसे कहना पड़ गया कि इस रोल के लिए उनके चेहरे पर वह भाव दिखता नहीं है जो होना चाहिए वह काफी चंचल दिखते हैं रणवीर ऐसे व्यक्ति की तरह दिखते हैं जो दूसरों को बहका सकता है वहीं इतना ही नहीं मुकेश खन्ना ने तो अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स को भी इस किरदार के सक्षम नहीं समझा मुकेश खन्ना का मानना है कि इस किरदार के लिए कोई ऐसा एक्टर होना चाहिए जो काफी ईमानदार और मासूम हो खैर अब यह शो कब टेलीकास्ट होगा यह जा ने के लिए हर कोई एक्साइटेड है.