सुनील पाल और मुश्ताक खान के किडनैपिंग मामले में अब पुलिस को एक बड़ी का पता चला है इस को चलाता था लवी जो अभी भी फरार है पुलिस ने लवी के राइट हैंड अर्जुन को पकड़ा अर्जुन ने कल पुलिस की गिरफ् से भागने की कोशिश की जिस बीच पुलिस ने उसका एनकाउंटर किया उसके पैर पर गोली लगी उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया और अभी उसका इलाज चल रहा है पुलिस का मानना है.
कि अर्जुन से ही इस पूरी का खुला सा होगा पुलिस ने इस के चार और मेंबर्स को अरेस्ट किया है और इनसे पता चला है कि अगला टारगेट इस का फिल्म स्टार शक्ति कपूर थे इस ने शक्ति कपूर को भी इसी तरह से कांटेक्ट किया था शक्ति कपूर को मेरठ में एक इवेंट में बुलाने के लिए इनवाइट भेजा था कपूर के मैनेजर से पूरी डील पक्की भी हो गई थी लेकिन बात अटकी थी पैसों पर शक्ति कपूर की तरफ से इवेंट में आने की फीस ₹ लाख मांगी गई थी और एडवांस पेमेंट बहुत बड़ा था के पास इतना बड़ा एडवांस पेमेंट नहीं था यही कारण है.
कि यह शक्ति कपूर को बुला नहीं पाई वरना अगला टारगेट तो शक्ति कपूर ही थे आपको बता दें कि यह फिल्म सेलिब्रिटीज को इवेंट में बुलाने के लिए बकायदा दिल्ली का टिकट भेजती है 225000 से 0000 एडवांस भी भेजती है उसके बाद जैसे ही यह दिल्ली आते हैं तो दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर कैब भेजी जाती है उस कैब से उन सेलिब्रिटीज को को दिल्ली मेरठ हाईवे के किसी ढाबे या किसी रेस्टोरा पर बुलाया जाता है और उस रेस्टोरा के वहां से एक दूसरी कार में जबरन ले जाया जाता है.
और फिर लवी अपने घर पर इन सेलिब्रिटीज को बंदी बनाता है इनके मोबाइल की डिटेल्स लेता है इनके बैंक डिटेल्स लेता है और इनसे पैसे ऐड कर फिर इन्हें दिल्ली हाईवे पे ही कहीं छोड़ देता है ये सेम चीज मुश्ताक खान के साथ भी हुई सेम चीज सुनील पाल के साथ भी हुई बस शक्ति कपूर ने एडवांस ज्यादा मांग लिया था इसीलिए शक्ति कपूर को यह फसा नहीं पाई वरना अगला टारगेट शक्ति कपूर तय थे.