मनोज कुमार के निधन के बाद शाहरुख खान हो रहे हैं ट्रॉल।

लेजेंड्री एक्टर मनोज कुमार जी इस दुनिया में नहीं रहे आज उन्हें पंच तत्व में विलीन किया गया पूरी इंडस्ट्री के आंखों में आंसू है बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बहुत बड़ी ऊंचाई पर पहुंचाया था मनोज कुमार जी ने और अपने पूरे करियर में उन्होंने जिस तरह का काम किया उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने काम के लिए रिस्पेक्ट ही मिली किसी ने भी कभी भी उन्हें डिसरिस्पेक्ट नहीं किया ताज्जुब लोगों को तब हुआ जब शाहरुख खान ने अपनी फिल्म में मनोज कुमार जी का मजाक उड़ाया और यह मजाक उड़ाना आज भी शाहरुख खान पर भारी पड़ा क्योंकि जैसे ही मनोज कुमार जी की डेथ पर शाहरुख खान ने पोस्ट की उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए तो उस पोस्ट पर वो बुरी तरह ट्रोल हो गए .

शाहरुख खान ने लिखा मनोज कुमार जी ने जो फिल्में बनाई उससे इंडस्ट्री एक नए आयाम पर पहुंची उन्होंने देश की एकता के लिए फिल्में बनाई और सभी लोगों को जोड़ा उनकी फिल्मों ने वो हर तरह से एक लेजेंड है उन्होंने एक एरा बनाया अपनी फिल्मों से एक छाप छोड़ी है थैंक यू और आप हमेशा हमारे लिए भारत रहेंगे कुछ इस तरह से शाहरुख खान ने यह पोस्ट दी शाहरुख खान की इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया और याद दिला दिया कि ओम शांति ओम में तुम्ही ने मनोज कुमार जी को डिसरिस्पेक्ट किया था अपनी फिल्म के एक सीन के लिए उन्हें इतने बड़े लेजेंड का मजाक बना दिया था उनके सिग्नेचर पोज़ की खिल्ली उड़ाई गई और उनका तमाशा बनाया गया इनफैक्ट यह बात सिर्फ मनोज कुमार जी के फैंस को ही बुरी नहीं लगी थी उन्हें खुद यह बात बुरी लगी थी शाहरुख खान ने ओम शांति ओम फिल्म में जब मनोज कुमार जी का एक डिसरिस्पेक्टिंग सीन इंक्लूड किया था तब उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी तो शाहरुख खान ने उन्हें इंश्योर किया था कि फिल्म की अगली कॉपी जो होगी उसके अंदर यह सीन नहीं होगा.

शाहरुख खान अपने इन शब्दों पर खरे नहीं उतरे फिल्म थिएटर में चलती रही उस सीन के साथ मनोज कुमार जी ने शाहरुख खान से कहा कि सीन क्यों नहीं हटा तो शाहरुख खान ने बात प्रोड्यूसर पर डाल दी और कहा कि प्रोड्यूसर के हाथ में है मेरे हाथ में कुछ नहीं है इरोज़ ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है आप उनसे बात करो इसके बाद शाहरुख खान ने मनोज कुमार जी से माफी मांगी और मनोज कुमार जी से कहा कि टीवी पर जब यह फिल्म आएगी तो उसमें यह सीन इंक्लूड नहीं किया जाएगा ठीक है टीवी वाले में यह सीन डिलीट किए गए और मामला वहीं थम गया था लेकिन जब शाहरुख खान की ओम शांति ओम फिल्म जापान में रिलीज हुई तब एक बार फिर से मनोज कुमार जी का वो सीन उस फिल्म का हिस्सा था यानी कि ग्लोबल लेवल पर उनके मजाक को तमाशा बनाया गया जिसके बाद मनोज कुमार जी ने शाहरुख खान पर केस किया था .

हालांकि इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने इस डिफेमेशन केस को विड्रॉ कर दिया था कि शाहरुख और फरा ने सबक नहीं सीखा है और उन्हें फर्क ही नहीं पड़ता है यह लोग गैर जिम्मेदार तरीके से सिनेमा बनाते हैं कुछ इस तरह की बात कह के उन्होंने अपनी इस केस को ही विड्रॉ कर दिया था और जापान वाली इस हरकत के लिए ना कभी शाहरुख ने माफी मांगी ना ही फरा खान ने ना ही गौरी खान ने जो लोग इस फिल्म से जुड़े हुए.

Leave a Comment