आलिया भट्ट दीपिका पादुकोन और कियारा अडवाणी को पीछे छोड़ क्या श्रद्धा कपूर बन गई हैं बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस जी हां हमारे जो पोल के नतीजे हैं उसमें तो लोग यही कह रहे हैं e24 ने अपने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोल डाला था कि बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस कौन तो इसमें सबसे ज्यादा वोट श्रद्धा कपूर को मिले और इसकी वजह है उनकी हालिया रिलीज फिल्म स्त्री टू वैसे तो लोग यह कह रहे हैं कि स्त्री टू फीमेल सेंट्रिक फिल्म है लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है उन्होंने यह कहा कि भले ही फिल्म का नाम स्त्री टू हो लेकिन इस फिल्म में सभी कलाकारों का बराबर का योगदान है फिलहाल अभी बॉलीवुड में इस बात पर भी बहस छिड़ी हुई है कि स्त्री टू का क्रेडिट सबसे ज्यादा श्रद्धा को क्यों मिल रहा है.
ये सच है कि स्त्री टू के प्रमोशन में भी सबसे ज्यादा श्रद्धा का ही इस्तेमाल हुआ तो लिहाजा जब फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई तो क्रेडिट भी श्रद्धा कपूर को मिल रहा है हालांकि फिल्म में पंकज त्रिपाठी राजकुमार राव अभिषेक बैनर्जी और अपार शक्ति खुराना का भी काम बहुत शानदार है लेकिन इसके बावजूद श्रद्धा कपूर जो है सारी सुर्खियां बटोर कर ले जा रही हैं सारा क्रेडिट उनको मिल रहा है वैसे देखा जाए तो श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म में काम बढ़िया किया है और फिल्म के प्रमोशन में उनका इस्तेमाल हुआ और देखा जाए तो इन तमाम कलाकारों के बीच सबसे बड़ी स्टार श्रद्धा ही रही तो ऐसे में फिल्म का क्रेडिट जो है उनको मिल रहा है फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने का क्रेडिट उनको मिल रहा है बहुत से लोग इस फिल्म को फीमेल सेंट्रिक मान रहे हैं तो हमने पहले भी एक वीडियो किया था कि श्रद्धा कपूर की यह फिल्म जो है पहली ऐसी फिल्म है.
जो फीमेल सेंट्रिक है और यह फिल्म 500 करोड़ की तरफ जा रही है आपको याद होगा कि जब इस फिल्म का ट्रेलर आया था उस दिन भी मैंने एक वीडियो किया था और उस वीडियो में हमने बताया था कि स्त्री टू साल 2024 की पहली ऐसी फिल्म होगी जो 500 करोड़ क्लब में एंट्री मारेगी और देखिए यह फिल्म अब तक 422 करोड़ तक पहुंच गई है और ये सिर्फ 12 दिनों का कलेक्शन है अब इसके बाद 6 सितंबर को फिल्म रिलीज होगी वो भी कंगना रनौत की इमरजेंसी इमरजेंसी में इतनी दम है कि वो 3 टू का बॉक्स ऑफिस पर जो जल जलवा है इसको वो तोड़ पाए तो वो कह नहीं सकते इस 3 टू के इतने हिट होने की वजह है कि एक सीक्वल फिल्म है कहानी बहुत दिलचस्प है फिल्म में कॉमेडी है हॉरर है और यह जो टॉपिक है यह युवाओं में सबसे ज्यादा पॉपुलर है कि आज के युवा जो है हॉरर फिल्में पसंद करते हैं और यही वजह है कि स्त्री टू को इतना देखा जा रहा है और आपको बताएं कि ऐसा भी हो सकता है कि स्त्री जो है शाहरुख खान की फिल्म जवान को भी पीछे छोड़ दे.
क्योंकि अभी सिर्फ 12 दिन हुए हैं 12 दिन बाद जो हो सकता है कि अभी अगले 1015 दिनों में इस फिल्म का बिजनेस और बढ़ता रहेगा चलिए आपको बताते हैं कि इस वीकेंड में स्त्री टू ने कितना बिजनेस किया आपको बता दें फ्राइडे को थी टू ने 19.30 करोड़ की कमाई की सैटरडे को इस फिल्म का बिजनेस और बढ़ गया और फिल्म का कलेक्शन हुआ 33.8 उसके बाद संडे को इस फिल्म ने 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और यह न दिन के आंकड़ों के मुकाबले देखा जाए तो स्त्री टू ने बिल्कुल अ गजर मजा दिया किसी भी फिल्म ने अब तक अपने सेकंड वीकेंड में इतनी कमाई नहीं की वहीं मंडे को जन्माष्टमी पड़ गई तो इस वजह से स्त्री की कमाई और बढ़ गई और स्त्री टू ने मंडे को 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की आपको यह बता दें स्त्री टू अब तक इंडिया में 422 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
और अभी इसकी कमाई और बढ़ेगी दूसरी तरफ वर्ल्ड वाइड इसका कलेक्शन 589 करोड़ हो गया है जो यह बहुत तेजी से जो है विदेशों में भी अपना कलेक्शन बढ़ा रही है जबकि इस फिल्म में ना तो शाहरुख खान है ना सलमान खान है ना रणवीर कपूर जैसे स्टार हैं लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म को दुनिया भर में भी देखा जा रहा है अब हम आपको बताएंगे कि श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस कैसे बन गई ई 24 के जो पोल है उसमें उनको कहां-कहां कितने परसेंट वोट मिले श्रद्धा के बाद नंबर टू कौन एक्ट्रेस है हमारे वाइटी पोल पर करीब 11000 वोटर्स ने इसमें वोट दिया और आपको बताए श्रद्धा कपूर को 61 फीसद लोगों ने बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस बताया दीपिका पादुकोन हमारे वाइटी पोल में नंबर टू पे रही उनको 24 फीसद वोट मिले आलिया भट्ट को 9 फीसद वोट मिले और कियारा अडवाणी को 6 फीसद लोगों ने बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस माना अब हम आपको बताते हैं कि एक्स पर कि श्रद्धा कपूर को कितने वोट्स मिले एक्स पर 56 फीदी लोगों ने श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस माना आलिया भट्ट को 15 फीदी लोगों ने कियारा अडवाणी को भी सेम उतने ही लोगों ने वोट दिए.
और दीपिका पादुकोन यहां चौथे नंबर पर ही इनको सिर्फ 11.8 पर लोगों ने जो है वोट दिया सिनेमा घरों में इन दिनों स्त्री का जलवा है लिहाजा सोशल मीडिया पर भी लोग श्रद्धा को जो है नंबर वन एक्ट्रेस मान रहे हैं और उनको वोट दे रहे हैं पोल और instagram2 का नाम लिया हालांकि दीपिका पादुकोन आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी की भी चर्चा रही वहीं कुछ लोग कंगना रनौत को भी मान रहे हैं लेकिन देखा जाए तो कंगना ने लंबे समय से बहुत बड़ी हिट फिल्म नहीं दी अब हम आपको बताएंगे कि 100 करोड़ फिल्में देने में बॉलीवुड में नंबर वन एक्ट्रेस कौन है तो यहां पर श्रद्धा कपूर कहां टिकती हैं बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण ने सबसे ज्यादा 100 करोड़ वाली फिल्में दी हैं.
इनके खाते में 1100 करोड़ वाली फिल्में और इनकी लास्ट फिल्म कल की थी और दीपिका की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म पठान है जिसने 543 करोड़ की कमाई की कैटरीना कैफ का नाम भी इस लिस्ट में है कैटरीना कैफ ने 900 करोड़ वाली फिल्में दी हैं आलिया भट्ट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और आलिया भट्ट ने 800 करोड़ वाली फिल्में दी हैं करीना कपूर और श्रद्धा कपूर दोनों जो हैं चौथे और पांचवें नंबर पर हैं करीना कपूर ने 700 करोड़ वाली फिल्में दी और श्रद्धा कपूर भी स्त्री के बाद 700 करोड़ वाली फिल्में दे चुकी है लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि इन तमाम एक्ट्रेसेस ने जो फिल्में की हैं उसमें सुपर स्टार्स एक्टर थे और फिल्म का क्रेडिट जो है ज्यादातर फिल्म के हीरो को मिला फिल्म के सक्सेस का क्रेडिट फिल्म के हीरो को मिला लेकिन स्त्री टू ऐसी फिल्म है जिसके लिए श्रद्धा कपूर को भी क्रेडिट मिलता है श्रद्धा कपूर स्त्री बनी है स्त्री की हालांकि अब यह खुलासा हो चुका है कि वो इस फिल्म में स्त्री नहीं स्त्री की बेटी है लेकिन श्रद्धा कपूर के नाम पर लोग फिल्म देखने गए वो भी फिल्म में अहम रोल में है और उन्होंने अपना काम बढ़िया से किया है.
देखा जाए तो श्रद्धा कपूर बॉलीवुड के तमाम बड़े-बड़े जो प्रोडक्शन कंपनीज हैं उनमें उनसे वो नहीं एसोसिएटेड है उन्होंने यशराज के साथ तीन फिल्मों का कांट्रैक्ट किया था और उन्होंने बस एक फिल्म करके छोड़ दी थी और इस वजह से यशराज की फिल्में अब उनको नहीं मिलती धर्मा प्रोडक्शन यानी करण जौहर कैंप से भी उनकी दूरी है उ उनकी फिल्मों में काम नहीं करती एक बार करण जौहर ने उनके साथ एक फिल्म बनाई थी ओके जानू वो फिल्म बहुत ज्यादा चली नहीं उसके बाद करण जौहर ने दोबारा श्रद्धा को अप्रोच नहीं किया तीसरा एक और प्रोडक्शन हाउस है एक्सल एंटरटेनमेंट जो कि फरहान अख्तर जिसमें मालिक हैं आधे मालिक हैं फरहान अख्तर के साथ कभी श्रद्धा रिलेशनशिप में थी.
दोनों का ब्रेकअप हुआ उसके बाद से फरहान ने श्रद्धा के साथ कभी काम नहीं किया और ना ही अपने प्रोडक्शन हाउस की किसी फिल्म में मौका दिया तो श्रद्धा कपूर देखा जाए तो किसी कैंप से जुड़ी नहीं है अपने बूते उन्होंने अपनी पहचान बनाई यह जरूर है कि हां वह शक्ति कपूर की बेटी है लेकिन शक्ति कपूर की बेटी होने का उनको बहुत फायदा मिला नहीं और अपने आप वो बॉलीवुड में आगे बढ़ी हैं अपने आप वो फिल्में देती रही हैं बहुत ज्यादा आपने उनको पार्टियों में नहीं देखा होगा बॉलीवुड के तमाम फंक्शन में नहीं देखा होगा किसी बहुत बड़े हीरो को भी उन्होंने डेट नहीं किया लेकिन इसके बावजूद अगर वो बॉलीवुड में बनी हुई है टिकी हुई हैं और अब नंबर वन हीरोइन बन गई हैं तो इसमें जो है पूरा का पूरा क्रेडिट श्रद्धा कपूर को मिलता है.