श्रद्धा के बॉडीगार्ड ने फैन को मारा धक्का, लोगो ने किया श्रद्धा कपूर को ट्रोल..

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पब्लिक के बीच इमेज खराब करने के लिए कुछ हद तक जिम्मेदार उनके सिक्योरिटी गार्ड्स भी है कई बार वह स्टार्स को प्रोटेक्ट करने के चक्कर में फैंस के साथ इतना बद सलूक कर देते हैं कि निशाने पर स्टार्स आ जाते हैं और लोग कहते हैं कि एटलीस्ट एक्टर तो अपने बॉडीगार्ड को रोक सकता था ना और ऐसा ही कुछ हुआ है.

600 करोड़ की फिल्म में काम कर चुकी श्रद्धा कपूर के साथ श्रद्धा कपूर अभी स्त्री फिल्म को लेकर जश्न मना ही रही थी ऑलमोस्ट स्त्री को लेकर उन्होंने ऐसा कर दिया था कि स्त्री उन्हीं की वजह से हिट हुई है लेकिन इसी बीच श्रद्धा कपूर की एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है और इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि श्रद्धा कपूर का ये जो स्वीट पन है जो क्यूट पन है वो सिर्फ दिखावे का है.

एक्चुअली श्रद्धा कपूर रिसेंटली एक इवेंट में गई इस इवेंट में जाने के दौरान जैसे ही श्रद्धा कपूर रेड कार्पेट पर जा रही थी तब एक शख्स उनके साथ सेल्फी क्लिक करवाने आया वो शख्स श्रद्धा के पास पहुंचता उससे पहले ही श्रद्धा के बॉडीगार्ड ने उस शख्स को धक्का दे दिया और वो धक्का इस तरह से दिया कि जितने जोर से उसने हाथ पुश किया है उसे देखकर लगता है कि वह शख्स खड़ा तो नहीं रहा होगा वो गिरा होगा जमीन पर श्रद्धा ने यह सब देखा.

लेकिन बस यह कहा आराम से और इतना कहकर श्रद्धा भी आगे चलती बनी श्रद्धा ने रुक कर ना अपने बॉडीगार्ड को समझाया और ना ही उस शख्स की हाल पूछी कि कहीं लगी तो नहीं कहीं वो गिरा तो नहीं सोशल मीडिया पर बस इसी वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि आराम से कहकर श्रद्धा तो चलती बनी वहीं कई लोगों ने इस लड़के के लिए कहा कि तुम लोग भी सेलिब्रिटीज को भगवान बनाते हो.

इतने पीछे और इतनी सेवा अगर अपने मां-बाप की करोगे तो अच्छा रहेगा सोशल मीडिया पर लोग इसी बात को लेकर भड़क रहे हैं कि कई बार फैंस के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी है जब फैंस को एक्टर्स के सिक्योरिटी गार्ड्स ने चाय से मच्छर की तरह निकाल कर फेंका है लेकिन उसके बावजूद यह फैंस इसी तरह बावले हुए फिरते हैं एक्टर्स के पीछे.

Leave a Comment