पुष्पा 2 में श्रद्धा कपूर वैसा डांस करतीं, जैसा सामंथा प्रभु ने किया था..

पुष्पा टू द रूल 5 दिसंबर 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है मेकर्स जल्द ही फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर देंगे हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक खबर आई है बीते कुछ महीनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे थे कि श्रद्धा कपूर फिल्म के लिए एक डांस नंबर परफॉर्म करने वाली हैं मगर अब बताया जा रहा है कि उन्होंने मेकर्स को मना कर दिया है.

कोईमोई में छपी एक खबर के मुताबिक श्रद्धा ने इस गाने के लिए ₹ करोड़ की फीस मांगी थी मेकर्स इस शर्त पर राजी नहीं हुए नतीजा श्रद्धा फिल्म से अलग हो गई बता दें कि पुष्पा के पहले पार्ट के गाने उ अटवा के लिए समंथा प्रभु ने भी 5 करोड़ रुपए ही चार्ज किए थे पुष्पा द राइज में समंथा प्रभु का डांस नंबर उ अंटा वा बहुत बड़ा हिट था इससे फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले शूट किया गया था यह गाना साउथ से लेकर नॉर्थ तक आग की तरह वायरल हुआ.

अब मेकर्स दूसरे पार्ट के साथ भी कुछ ऐसा ही इफेक्ट पैदा करना चाहते हैं बाकी यह पहला मौका नहीं जब किसी एक्ट्रेस का नाम इस नंबर से जुड़ा हो बीते मई में खबर आई थी कि तृप्ति डिमरी इस गाने का हिस्सा होंगी बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट की माने तो पुष्पा टू में आइटम नंबर के लिए कई हीरोइनों का नाम चल रहा था मगर त्रिप्टी डिमरी को फाइनल किया है.

हालांकि मेकर्स इस गाने और फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां छुपाकर रखना चाहते हैं तृप्ति के डांस नंबर को मेकर्स जून में शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं इसके लिए वो नया सेट भी बना रहे हैं दरअसल पुष्पा में समंथा का एक आइटम नंबर था जो कि बहुत बड़ा हिट हुआ था इसलिए मेकर्स पुष्पा टू द रूल में भी आइटम नंबर को उसी तरह का ट्रीटमेंट देना चाहते हैं तृप्ति को इस समय यूथ स्टार की तरह देखा जा रहा है.

उन्हें कास्ट करने का एक यह भी कारण बताया गया है बताया जा रहा है कि श्रद्धा के मना करने के बाद मेकर्स ने फिर से समंथा को अप्रोच किया लेकिन इस बार उनके साथ तेलुगु एक्ट्रेस श्रीलीला को लाने की प्लानिंग भी है इस गाने को जल्द ही शूट किया जाना है बाकी पुष्पा टू की बात करें तो 15 नवंबर से अलू अर्जुन फिल्म का टूर शुरू करने वाले हैं.

पिंक विला में छपी रिपोर्ट की माने तो वोह फिल्म को प्रमोट करने के लिए पटना कोची चेन्नई मुंबई बेंगलुरु और हैदराबाद का टूर करेंगे 15 नवंबर के दिन ही फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया जाएगा यह जानकारी आपके लिए जुटाई है मेरे साथी यमन ने मैं खुशी आप देख रहे हैं.

Leave a Comment