दूसरी बार मां बनी हरियाणा की देसी छोरी सपना चौधरी दूसरी बार भी बेटे की बनी है मां छुपाई प्रेगनेंसी तो नामकरण में हुआ खुलासा बेटे का सपना ने रखा है बेहद ही खास नाम जी हां इंडस्ट्री में गुड न्यूज का दौर है तो अब अपने डांस से स्टेज से लेकर लोगों के दिलों में तहलका मचाने वाली चटक मटक गर्ल सपना चौधरी के घर भी एक बार फिर से नन्हे मन्हे की किलकारी गूंजी है और इस बार भी सपना ने इस खुशखबरी को खुद लोगों को नहीं सुनाया बल्कि इसका पता उनके ही चाहने वालों ने लगाया है.
अब स्टेज पर भले ही सपना खुलकर डांस करती हो लेकिन वीर साहू संग शादी को सीक्रेट रखने से लेकर अपनी पहली प्रेगनेंसी छुपाने तक सपना ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा ही सीक्रेट रखा है और अब अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को भी सपना ने पूरे ौ महीने तक छिपाया है यहां तक कि अब वह दूसरी बार भी बेटे की मां बन गई है लगा ना इस बात को सुनकर जोर का झटका लेकिन सॉलिड डांस परफॉर्मर सपना चौधरी ने सच में बेटे को जन्म दिया है यहां गौर करने वाली बात यह है कि प्रेगनेंसी को छिपाने वाली सपना आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी.
फिर भी फैंस को ना ही उनकी प्रेगनेंसी की भनक लगी और ना ही सपना ने प्रेगनेंसी का जिक्र किया और ना ही बेटे होने की गुड न्यूज़ बताई लेकिन अब जमाने के आगे इस बात का खुलासा हो गया है दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू के साथ पंजाबी सिंगर बब्बू मान का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें तीनों स्टेज पर साथ खड़े हुए हैं बब्बू मान माइक को हाथ में लेकर एक ऐसा खुलासा करते हैं जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद सभी फैंस हक्के बक्के रह जाते हैं और यह खुलासा था सपना के सेकंड बेबी बॉय का जन्म हां सपना चौधरी को एक और बेटा हुआ है.
जिसका नाम उन्होंने शहवीर रखा है इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं फिर सपना चौधरी भी जोर से हंसती हुई नजर आती हैं रिपोर्ट्स की माने तो 11 नवंबर को वीर साहू और सपना चौधरी ने अपने दूसरे बेबी बॉय का नामकरण संस्कार रखा था इसके लिए एक फंक्शन भी होस्ट किया गया इस प्रोग्राम में हरियाणवी और पंजाबी इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने शिरकत की थी साथ ही आम लोग भी सपना के दूसरे बेटे को आशीर्वाद देने के लिए इस महफिल में पहुंचे थे.
गौर तलब है कि सपना चौधरी ने अपनी पहली प्रेगनेंसी को भी सीक्रेट रखा था और दूसरी बार मां बनी सपना ने फिर से प्रेगनेंसी को बड़ी ही सफाई से छुपाया सपना के पहले बेटे का नाम पोरस है जो कि साढ़े साल का है उसका फेस भी सपना के दूसरे बेटे के नामकरण सेरेमनी के दौरान ही रिवील हुआ है जहां उन्हें पब्लिकली अपने पेरेंट्स के साथ भी देखा गया अब सपना के पहले बेटे काफी बड़े भी हो गए हैं बहरहाल सपना के दूसरी बार मां बनने से फैंस जरूर सरप्राइज हैं.