बॉलीवुड की फॉर्मर एक्ट्रेस और अब रिलीजियस पर्सन बन चुकी सना खान ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी लाइफ से जुड़ी एक खुशखबरी शेयर की सना खान ने एक वीडियो शेयर किया और उसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को अनाउंस किया कि वह सेकंड टाइम मदर बनने वाली है सना खान ने 2020 में मुफ्ती अनस सईद के साथ शादी की थी जून 2023 में उन्हें पहला बच्चा हुआ अब वह बच्चा डेढ़ साल का हो चुका चुका है.
और अब सना खान ने अपने सेकंड बेबी की अनाउंसमेंट की है और उन्होंने कहा है कि उनका परिवार तीन से चार होने जा रहा है जल्द ही उनके घर में एक और बेबी आने वाला है जहां एक तरफ सना खान के फैंस उनकी इस खुशखबरी से बहुत खुश हुए और सभी ने सना खान को ब्लेसिंग दे दी वहीं सोशल मीडिया पर अब कई लोग सना खान को जज कर रहे हैं उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं कि कैसे सना खान ने पहले बेबी और सेकंड बेबी के बीच में जरा भी गैप नहीं रखा.
और इतनी जल्द ही उन्होंने सेकंड बेबी का डिसीजन ले लिया एक यूजर ने कहा पहले बेबी को थोड़ा बड़ा हो जाने देती इतनी भी क्या जल्दी थी वहीं कई लोगों ने सना खान के धर्म को टारगेट करते हुए यह भी कहा है कि अब एक या दो या 10-10 की लाइन लगाएगी कुछ इस तरह के शब्द सना खान को सोशल मीडिया पर कहे गए हैं आपको बता दें कि सना खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब तक थी वो काफी एक्टिव थी.
उन्होंने सलमान खान के साथ जय हो जैसी फिल्म में काम किया था 2020 में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी और उसके बाद बाद उन्होंने मुफ्ती अनस के साथ शादी की थी उसके बाद से वो ग्लैम इंडस्ट्री से दूर है वह अब अपने रिलीजन को फॉलो करती है रिलीजियस बातें करती है इसके अलावा उनका अपना बिजनेस है जो वो चलाती हैं.