दुल्हन बनी बिग बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान 27 साल की उम्र में मदीना में पढ़ा निका शौहर का चेहरा छुपाकर सना ने छुपाई पहचान तो कभी जुड़ा था बिग बॉस केस एक्स कंटेस्टेंट से नाम बॉलीवुड और टीवी टाउन में वेडिंग का सीजन है और अब इसी सीजन में टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटी 3 फेम सना सुल्तान भी मिस से मिसेस बन गई हैं आखिर सना ने न नवंबर को शादी जो रचा ली है.
और अपने निकाह की पहली तस्वीरों को भी खुद सना नहीं अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है दरअसल सना ने बीती रात सोमवार को ही अपने निकाह की कुछ तस्वीरें शाही सफेद जोड़े में नजर आई जो उन्होंने अपने सबसे खास दिन के लिए तैयार करवाया था सिर पर दुपट्टा ओढ़े और गले में भारी हार पहन सना बेहद खूबसूरत लग रही थी तो अपने ब्राइडल लुक को सना ने ग्लासी मेकअप और हाथों में चूड़ियां पहनकर पूरा किया हुआ था.
व इस फोटो में उनके शौहर साहब भी नजर आ रहे हैं हालांकि उनका चेहरा नहीं दिख रहा क्योंकि वह बैक से पोस्ट दे रहे थे दुले राजा ने निकाह के दिन सफेद कुर्ते के साथ गोल्डन हाफ जैकेट पहनी हुई थी तो तीसरी फोटो में दोनों ने एक दूजे का का हाथ थामा हुआ है यहां दोनों का निकाहनामा भी नजर आया चौथी फोटो में दुल्हन के लिबास में सना रस्में निभा रही हैं एक फोटो में दोनों की वेडिंग रिंग्स देखने को मिली तो एक तस्वीर में सना दुआ मांगती हुई नजर आई.
वेडिंग पिक्स के पोस्ट को शेयर कर न्यूली वेड सना ने इसके साथ ही लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है अल्हम्दुलिल्लाह मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र और सपनों जैसी जगह मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला सबसे शानदार इंसा मेरे वाजद जी मेरे विटामिन डब्लू के साथ प्यारे दोस्त से लेकर जीवन साथी तक हमारा सफर प्यार धैर्य और विश्वास की गवाही है.
कैप्शन में सना ने यह भी मेंशन किया है हमने अपने रिश्ते को बुरी नजरों से बचा कर रखा था हमने इस रिश्ते को सम्मान करने की कसम खाई थी हम एक सिंपल शादी करना चाहते थे हमें शो बाजी नहीं चाहिए थी परिवार वालों और करीबियों की मौजूदगी में अब हमने नए सफर की शुरुआत की है सना के पोस्ट पर उमर रियाज देवात्मा शाह मनीषा खटवानी साई केटन राव जुबेर खान समेत कई और सिलिप्स ने भी उन्हें कांग्रेचुलेशन किया है.
बात सना के शौहर की करें तो उनका नाम मोहम्मद वाजिद है सोशल मीडिया पर उनका के कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़े हुए हैं बॉलीवुड और टीवी से भी उनका रिलेशन है हालांकि वह पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं वहीं सना ने उनका फेस प्राइवेट ही रखा है हां यह हो सकता है कि आने वाले समय में वह फैंस को अपने शौहर से मिलवा द गौरतलब है कि सना टीवी एक्ट्रेस है उन्हें बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में देखा जा चुका है यहां उनका नाम कंटेस्टेंट साई केतन राव संग भी जुड़ा था हालांकि दोनों ने खुद को अच्छा दोस्त ही बताया था बहराल अब सना वाजिद की बेगम साहिबा बन चुकी है.