गीतकार समीर ने किया दावा, सलमान और शाहरुख को उन्होंने सुपरस्टार बनाया।

शाहरुख खान और सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं उनकी अपनी एक लिगसी है और सालों से वह नंबर वन पर कायम है इसीलिए उनके साथ यह सुपरस्टार वाला टैग जुड़ चुका है लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लिरिसिस्ट समीर अनजान ने दावा किया है कि सलमान और शाहरुख को स्टार बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है समीर जो शानदार गाने लिख चुके हैं हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया।

उन्होंने कहा कि सलमान और मैंने करियर साथ में शुरू किया था और आज सलमान खान सुपरस्टार है शाहरुख के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब मैं दीवाना फिल्म के लिए काम कर रहा था तब शाहरुख ने मेरे पास आकर कहा था कि आपने ऋषि जी के लिए इतने अच्छे गाने लिखे हैं सर मुझे भी कोई हिट गाना दे दो।

तब मैंने शाहरुख के लिए गाना लिखा मेरे बहुत सारे सुपरहिट गानों पर शाहरुख और सलमान ने परफॉर्म किया है और हमारी गहरी दोस्त है कुछ इस तरह से समीर अंजान ने शाहरुख और सलमान के स्टारडम में अपने योगदान की बात कही है आने वाले टाइम में समीर ने सलमान खान से कोलैब किया है सिकंदर के लिए।

Leave a Comment