ज़िन्दगी भर सलमान के साथ रहने की कसम खाने वाले शेरा ने क्यों उसे छोड़ दूसरे स्टार्स को सिक्योरिटी दी…

सलमान खान के हमेशा से बॉडीगार्ड शेरा ही रहे हैं पिछले 29 यर्स से शेरा सलमान खान को सिक्योरिटी दे रहे हैं शेरा ने यह तक कई इंटरव्यूज में कहा है कि जिंदगी भर वह अपने मालिक यानी कि सलमान खान के बॉडीगार्ड बने रहेंगे जब तक वह जिंदा है तब तक सलमान के लिए अपनी सिक्योरिटी देते रहेंगे लेकिन यह भी सच है कि बीच-बीच में शेरा दूसरे सेलिब्रिटीज के साथ नजर आई हैं.

इनफैक्ट बात करें कैटरीना कैफ की तो शेरा एक टाइम पर कैटरीना कैफ को भी सिक्योरिटी देते थे अब शेरा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर सलमान को छोड़ उन्होंने कटरीना या बाकी के दूसरे स्टार्स को सिक्योरिटी क्यों दी शेरा ने बताया कि सलमान खान से वो 29 साल पहले मिले थे और तब से वह सलमान खान के साथ है सलमान खान को जिस तरह की सिक्योरिटी चाहिए वो सिर्फ और सिर्फ शेरा ही हैंडल कर सकते हैं और कोई हैंडल नहीं कर पाएगा यही कारण है कि सलमान की तरफ तो उनकी सर्विसेस हमेशा है.

और अगर इस बीच शेरा ने कैटरीना कैफ या फिर रितिक रोशन जैसे स्टार्स को सिक्योरिटी दी है तो वह सिर्फ और सिर्फ इसलिए दी है क्योंकि सलमान ने उन्हें कहा सलमान खान के कहने पर ही उन्होंने कैटरीना कैफ और एक टाइम पर ऋतिक रोशन को सिक्योरिटी दी शेरा ने कहा कि मेरी लॉयल्टी सिर्फ भाई के लिए है और भाई के लिए हमेशा रहेगी और अगर मैं कहीं गया भी हूं तो भाई के कहने पर ही गया हूं वरना मैं हमेशा भाई के साथ ही हूं.

आपको बता दें कि सलमान खान के साथ काम करते हुए ना सिर्फ शेरा को इतने साल हो गए बल्कि शेरा फिल्म इंडस्ट्री के रिचेस्ट सिक्योरिटी वाले भी बन गए हैं कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के सिक्योरिटी वाले हैं लेकिन शेरा ने अपनी एक अलग ही इमेज बनाई है हाल ही में शेरा ने करोड़ों की गाड़ी खरीदी है शेरा का बेटा भी फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च की तैयारी कर रहा है और कहा जा रहा है कि सलमान ही उसे लॉन्च करेंगे.

Leave a Comment