सलमान खान के सिकंदर का जो हश्र हुआ है इसने सलमान के फैंस को भी काफी दुखी किया है सलमान के डाई हार्ड फैंस ने नो डाउट सलमान को बहुत जितवाया है इस इंडस्ट्री में सलमान की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही लेकिन उसके बावजूद इन फैंस ने उन फिल्मों को 100 करोड़ प्लस का बिजनेस दिया है.
लेकिन अब सिकंदर के बाद तो फैंस की उम्मीद भी टूट चुकी है सलमान खान से यही कारण है कि अब सलमान खान के फैंस ने सोशल मीडिया पर सलमान से एक डिमांड की है और कहा है कि अब सलमान को यह तो करना ही पड़ेगा नहीं तो अब हम फैंस सलमान को सपोर्ट नहीं कर पाएंगे सिकंदर जैसी फिल्म ने तो सलमान को ही नहीं सलमान के फैंस को भी तोड़ दिया है सलमान के कुछ फैंस ने एक ओपन लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि जब तक सलमान खान सुल्तान बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में कर रहे थे तब तक तो ठीक था.
लेकिन पिछले कुछ समय में सलमान खान ने जिस तरह की फिल्में की है वो बेहद निराशाजनक है और रिपीट एंड रिपीट गलती जब होती जा रही है तो अब फैंस ने यही डिमांड की है कि सलमान अपनी टीम को चेंज करें शायद सलमान गलत लोगों के साथ हैं वो लोग जो सलमान को गलत फिल्में ऑफर करवा रहे हैं वो लोग जो सलमान खान को गलत फिल्मों में कास्ट करवा रहे हैं ऑब्वियसली सलमान खान इतने बड़े सुपरस्टार हैं वो हमेशा कुछ लोगों से गिरे रहते हैं और वो लोग सलमान को जो इस चीजों में गाइड करते हैं बड़ा दिखाकर ऐसी फिल्में साइन करवा देते हैं लेकिन वह फिल्में चल नहीं पाती है.
यही कुछ हुआ है सिकंदर के साथ हालांकि कई लोगों का यह भी कहना है कि सलमान खुद भी समझदार है इतने समय से वह इंडस्ट्री में हैं उन्हें भी फिल्मों का समझ आता है कि कौन सी चलेगी कौन सी नहीं तो सलमान क्या खुद डिसीजन नहीं ले सक रहे हैं वेल ये तो अब सलमान पर ही छोड़ते हैं कि आखिर किस वजह से उन्होंने सिकंदर जैसी फिल्म की है.
लेकिन सलमान खान के पिता खुद कह चुके हैं कि सलमान की लास्ट बेस्ट फिल्म जो उन्हें लगी थी वो बजरंगी भाईजान ही थी तो भाईजान को अब उसी तरह के रोल्स करने चाहिए नहीं तो यह स्टारडम और यह इतना बड़ा रुतबा जिसे फिल्म इंडस्ट्री इतनी आगे तक पहुंची है वो कहीं डगमगा जाएगी इनफैक्ट सलमान के फैंस ने यह भी डिमांड कर दी है कि सलमान आगे चलकर जो फिल्म कर रहे हैं संजय दत्त के साथ गंगाराम वह फिल्म भी नहीं करें अब सलमान अपनी फिल्मों की कैटेगरी चेंज करें उन्हें कुछ डिफरेंट करना चाहिए .