इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं जो सबको सपोर्ट करते हैं चाहे कोई फ्लॉप फिल्मों के दौर से झुंझ रहा हो चाहे कोई एक्टर जिसका करियर ठप पड़ चुका हो वह कम बैक करना चाह रहा हो सलमान ने सभी की मदद की है जिन लोगों को काम नहीं मिल रहा है उनकी भी मदद की है और टीवी से जो फिल्मों में आने जा रहे हैं उन्हें भी सलमान ने चांस दिया है लेकिन इन रिटर्न यह इंडस्ट्री सलमान को सपोर्ट करती है या नहीं इस पर अब सलमान खान का रिएक्शन आया है और सलमान ने जो कुछ रिएक्ट किया है वह बेहद इमोशनल है।
सलमान खान की हाल ही में रिलीज सिकंदर फिल्म ने इतना खास बिजनेस नहीं किया सलमान खान जो पूरी इंडस्ट्री में जो कुछ भी नया हो रहा होता है उसे अपने सोशल मीडिया हैंडल से सपोर्ट करते हैं उन्हीं सलमान खान से जब पूछा गया कि आप सबको सपोर्ट करते हैं लेकिन आपकी फिल्म आने पर लोगों ने इंडस्ट्री में उन लोगों ने भी आपको सपोर्ट नहीं किया जिन्हें आपने अपना सपोर्ट दिया था एक टाइम पर तो इस पर सलमान ने रिएक्ट करते हुए कहा कि शायद उन लोगों को लगता हो कि मुझे सपोर्ट की जरूरत नहीं लेकिन सच्चाई तो यह है कि जिंदगी में हर किसी को सपोर्ट की जरूरत होती है मुझे भी सपोर्ट की जरूरत है कुछ इस तरह से सलमान खान ने पहली बार ये इमोशनल बात कही है।
सलमान खान की यह बात लोगों को छू गई है और लोग यही कह रहे हैं कि वाकई में जो सपोर्ट सलमान खान ने इंडस्ट्री वालों को किया एटलीस्ट रिटर्न में इंडस्ट्री उन्हें वो सपोर्ट तो दे हर इंसान का एक खराब दौर आता है एक टफ दौर आता है उस टफ दौर में उसे सबसे ज्यादा सपोर्ट की जरूरत पड़ती है पता है कि सलमान की पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप रही है उनकी फिल्मों ने वैसा बिजनेस नहीं किया है जैसी उन फिल्मों से उम्मीद थी ऐसे में अगर इंडस्ट्री उनके साथ सपोर्ट करे तो ज्यादा अच्छा रहेगा बट सलमान के केस में ऐसा नहीं हुआ।