इसलिए सलमान खान के कैमियो का जादू नहीं चला अजय की सिंघम अगेन में हुआ बुरा फ्लॉप..

सिंघम अगेन में सलमान खान का कैमियो रखकर रोहित शेट्टी ने सभी का दिल जीतने की कोशिश तो की लेकिन सलमान खान के इस कैमियो से सलमान के फैंस खुश नहीं है सलमान का लुक ही लोगों को समझ नहीं आया और सलमान बहुत अजीब लग रहे हैं ऐसा नहीं है कि सलमान खान पुलिस ऑफिसर के रोल में जमते नहीं है सलमान खान दबंग में और गर्व में खूब जमे हैं लेकिन रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में सलमान खान का जो लुक दिया गया है.

वो लुक लोगों को पसंद नहीं आया है खैर आपको बता दें कि इस लुक के पीछे भी एक कहानी है रोहित शेट्टी को पब्लिक के प्रेशर और अर्जेंसी के चलते सलमान खान का यह कैमियो सिंघम अगेन के लिए शूट करना पड़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही सिंघम अगन के ट्रेलर और सिंघम अगन की रिलीज नजदीक आई तब सलमान खान के फैंस ने रोहित शेट्टी को यह याद दिलाना शुरू कर दिया कि लास्ट टाइम आपने प्रॉमिस किया था.

कि आप सलमान को सिंघम अगेन में दिखाएंगे तो क्या सलमान का कैमियो इसमें है ऐसे में यह बात सोशल मीडिया पर बढ़ती गई और सोशल मीडिया की तरफ से फैंस का प्रेशर रोहित शेट्टी पर बढ़ता गया अब रोहित शेट्टी भी वादा कर चुके थे सलमान खान से सिंघम अगेन में लेने के लिए सिंघम की शूटिंग कंप्लीट हो गई थी फिल्म पूरी पैक्ड थी लेकिन रोहित शेट्टी अब पब्लिक का दिल नहीं तोड़ना चाहते थे यही कारण है.

कि रोहित शेट्टी सलमान खान से सिकंदर मूवी के सेट पर मिलने गए आधे घंटे तक ये कॉन्फिडेंशियल मीटिंग चली इस मीटिंग में सिंघम अगेन का शूट कैसे करना है यह डिस्कस किया गया और फिर सलमान को शूट किया गया लेकिन सलमान के इस कैमियो में ना कोई एक्शन है ना ही कोई ड्रामा है सिंपल डायलॉग बाजी है लोगों को यही पसंद नहीं आया है.

जब चुलबुल पांडे की बात हो रही है तो ड्रामा और एक्शन तो होना बनता है इनफैक्ट सोशल मीडिया पर सलमान के कई ऐसे फैंस हैं जिन्होंने दबंग मूवी से सलमान के कुछ सींस निकालकर एक कैमियो जैसी रील तैयार की और उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि रोहित शेट्टी इस वीडियो को भी अगर सिंघम अगेन के साथ लगा देते ना तो वो ज्यादा अच्छा लगता सलमान के कैमियो वाला सीन बेहद फ्लैट है बहुत ही सुस्त यह सीन लगा मज नहीं आया चुलबुल पांडे की एंट्री ऐसी नहीं होनी चाहिए थी धमाकेदार होनी चाहिए थी यह पब्लिक का कहना है.

Leave a Comment