सलमान खान इन 5 करारी फ़िल्मों में काम कर रहे हैं, आपको किसका इंतज़ार है..

सलमान खान की पिछली फुल फ्लेज फिल्म थी टाइगर न जो 2023 की दिवाली पर आई थी 2024 में पूरे साल में उनकी कोई फिल्म नहीं आई सिवाय सिंघम अगन में किए गए जबरदस्ती के कैमियो की वो किसी फिल्म में नहीं दिखाई दिए जबरदस्ती का कैमियो इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि उस ब्लिंकन मेंस सीन से सलमान के फैंस तक इंप्रेस नहीं हो पाए थे बाकियों की तो बात ही क्या तो सलमान के फैंस उनकी अगली फिल्म देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है ऊपर से एक्शन फिल्म में धड़ाधड़ चल रही है.

ऐसे में सलमान की फिल्म तो बनती ही है जिनके करियर का सेकंड हाफ टिका ही एक्शन फिल्मों की कामयाबी पर है तो आइए सलमान के फैंस और बाकी जनता को बता देते हैं कि सलमान के कौन-कौन से प्रोजेक्ट्स कंफर्म है और उनमें से कौन सा किस स्टेज पर [संगीत] है इस कड़ी में सबसे पहले आएगी सिकंदर 2025 की ईद पर आने वाली इस फिल्म की रिलीज में अब कुछ ही महीने बचे हैं यह सलमान खान की रश्म का न्ना के साथ पहली फिल्म होगी सुनने में आया है कि सलमान के बर्थडे पर यानी 27 दिसंबर को सिकंदर का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया जाने वाला है सिकंदर की शूटिंग इस वक्त जोर शोर से चल रही है इसे गजनी फेम एआर मुर्ग दौस डायरेक्ट कर रहे हैं यह कैसे स्ट्रीट स्मार्ट लड़के की कहानी है जिसे अपने शहर को बचाने के लिए ना चाहते हुए भी हीरो बनना पड़ता है.

हाल ही में सलमान ने इसका एक लंबा शूट हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में कंप्लीट किया है सिकंदर में सलमान रश्मिका मंदनना के अलावा काजल अग्रवाल प्रतीक बब्बर और शर्मन जोशी जैसे एक्टर्स होंगे सलमान का अगला कंफर्म प्रोजेक्ट है किक टू अक्टूबर 2024 की शुरुआत में साजिद नाद आडवाला ने instagram2 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर गई थी इसमें सलमान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दकी जैकलीन फर्नांडीस और रणदीप हुरा जैसे एक्टर्स थे ये 2009 में आई रवि तेजा की इसी नाम की तेलगू फिल्म का रीमेक थी ओरिजिनल किक का सीक्वल 2015 में आ चुका अब लगभग दशक भर बाद हिंदी वर्जन का सीक्वल बन रहा है फिल्म की बाकी डिटेल्स सलमान के जन्मदिन पर बाहर आने की संभावना है 2023 की शुरुआत में शाहरुख की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर बवंडर मचाया उसमें सलमान के कैमियो को बहुत पसंद किया गया.

स्पाई यूनिवर्स के मेकर्स को बहुत संभावनाएं नजर आने लगी तो फटाफट इसमें कई फिल्में अनाउंस हुई उन्हीं में से एक है टाइगर वर्सेस पठान जो इस दशक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट साबित हो सकता है आखिर हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े सितारे आमने सामने होने वाले हैं खबरों के मुताबिक आदित्य चोपरा शाहरुख और सलमान को अलग-अलग मिलकर स्क्रिप्ट सुना चुके हैं दोनों स्टार्स ने अपनी सहमति भी दे दी है यानी कि करुणा अर्जुन सॉरी टाइगर पठान का फेस ऑफ होकर रहेगा फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग लेवल पर है और फ्लोर पर नहीं गई है उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी सिंघम अगेन के अंत के कुछ पल में दबंग यूनिवर्स से चुलबुल पांडे ने हाजरी लगाई.

हालांकि सलमान का यह कैमियो कुछ खास इंप्रेसिव नहीं था लेकिन इसने एक बात पर तो मोहर लगा ही दी कि सलमान का दबन यूनिवर्स रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के साथ कोलैब करने जा रहा है फैंस को और क्या चाहिए यह एक हाई ऑब्टेन एक्शन फिल्म होगी जिसमें रोहित शेट्टी पहली बार सलमान के साथ फुल फ्लज फिल्म पर काम करेंगे हालांकि रोहित शेट्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि चुलबुल पांडे बाजीराव सिंघम के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है उन्होंने कहा था कि दोनों अलग-अलग आईपीस है दो अलग-अलग यूनिवर्स है जो एक इंडिविजुअल फिल्म के लिए साथ आएंगे जैसे भी साथ आए फैंस को बस एक ढांसरी है इस पर रोहित शेट्टी कब से काम शुरू करेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है.

सलमान खान एक फिल्म एटली के साथ भी करने जा रहे हैं एटली वही डायरेक्टर है जिन्होंने शाहरुख खान को उनका सुपर स्टारडम एक्शन फिल्म के माध्यम से लौटाया था इस फिल्म की कन्फर्मेशन भी आ गई है इसकी शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होने जा रही है अभी इस फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है यह एक करारी एक्शन फिल्म होगी जिसमें सलमान के साथ दिग्गज एक्टर कमल हसन होंगे यह एक शानदार कॉम्बिन है जिसे पर्दे पर देखने के लिए फैंस अभी से उत्सुक है कमल हसन हाल ही में विक्रम जैसी तोड़फोड़ एक्शन हिट दे चुके हैं.

ऐसे में सलमान के साथ उनका एक्शन फिल्म में कोलैब फैंस की उम्मीदों को बढ़ा रहा है देखते हैं फिल्म कब तक बनकर तैयार होती है इन फिल्मों के अलावा सलमान ने वरुण धवन की बीबी जॉन में कैमियो भी किया है बेबी जॉन के ट्रेलर में सलमान की कैमियो की एक झलक भी दिखाई गई थी तो यह था सलमान खान का आने वाला लाइनअप आपको इनमें से किस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है कमेंट करके बताइएगा जरूर.

Leave a Comment