बॉलीवुड में फिर मातम…रानी मुखर्जी के करीबी का हुआ निधन।

बॉलीवुड में एक बार फिर पसरा मातम मनोज कुमार के बाद अब हुआ मशहूर फिल्म निर्माता सलीम अख्तर का निधन तमन्ना भाटिया और रानी मुखर्जी से रहा था खास रिश्ता 82 की उम्र में कहा अलविदा बॉलीवुड के लिए मनहूस साबित हुआ है यह हफ्ता छ दिन में तीन हस्तियों ने छोड़ा साथ जी हां बॉलीवुड से एक बार फिर दुख भरी खबर आई है जहां अभी कुछ दिन पहले ही दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन हुआ जैकलिन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस भी दुनिया छोड़ गई।

तो अब छ दिन के भीतर ही आई है एक और दुख भरी खबर मशहूर फिल्म निर्माता सलीम अख्तर का निधन हो गया है 8 अप्रैल को उन्होंने 82 साल की उम्र में आखिरी सांस ली जानकारी के मुताबिक सलीम अख्तर बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था हालत नाजुक होने पर उन्हें पर रखा गया था लेकिन अफसोस उन्हें बचाया नहीं जा सका सलीम अख्तर इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता थे 80 से 90 के दशक के बीच उन्होंने कयामत फूल और आदमी जैसी बेहतरीन फिल्में प्रोड्यूस की थी ।

तो वहीं रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेसेस को फर्स्ट चांस देने का क्रेडिट भी उन्हें ही जाता है बता दें कि सलीम अख्तर ने साल 1997 में फिल्म राजा की आएगी बारात से रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था इसके बाद उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से तमन्ना भाटिया को इंट्रोड्यूस किया था।

आज सलीम अख्तर को सुपू खाक भी कर दिया गया है दिग्गज फिल्म मेकर के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से भी कई हस्तियां शामिल हुई दिग्गज अभिनेता और राजनेता राज बब्बर अपने पुराने दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे तो एक्टर रजा मुराद भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक्टर शहबाज खान भी दुख की इस घड़ी में अख्तर परिवार का सहारा बने महाभारत सीरियल में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर अर्जुन फिरोज़ भी दिवंगत फिल्म मेकर को आखिरी बार अलविदा कहने आए।

बता दें कि बीते हफ्ते 4 अप्रैल को दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार भी अपने सभी चाहने वालों की आंखों में आंसू देकर यह दुनिया छोड़ गए थे मनोज कुमार 87 साल के थे और लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे मनोज कुमार के निधन की खबर ने बॉलीवुड में हर किसी को झकझोर दिया था मनोज कुमार के करीबी दोस्त रहे प्रेम चोपड़ा और धर्मेंद्र तो जैसे टूट ही गए थे इंडस्ट्री की नामी हस्तियां दिवंगत अभिनेता को आखिरी विदाई देने पहुंची थी।

उनकी शोक सभा में भी बॉलीवुड सेलिब्स का जमावड़ा लगा था मनोज कुमार के निधन के कुछ ही दिन बाद 6 अप्रैल को एक्ट्रेस जैकलीन के घर से भी मनहूस खबर आई थी जैकलीन की मां किम का निधन हो गया था किम को बीते महीने ही दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से वह लीलावती अस्पताल में भर्ती थी 13 दिन बाद किम का निधन हो गया था।

Leave a Comment