बॉलीवुड गलियारों से किसी ना किसी कपल की डेटिंग रूमर्स और ब्रेकअप की खबरें सामने आती रहती हैं। इस बार ‘गदर’की ‘सकीना’ अमीशा पटेल की लव लाइफ सुर्खियों में आ गई है और खबरें है कि 49 साल की सिंगल अमीशा की लाइफ में प्यार की एंट्री हो गई है। अमीशा की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है और लोग कमेंट कर एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीशा पटेल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो किसी रेस्तरां की लग रही है। फोटो में एक शख्स नजर आ रहा है, जिसने एक्ट्रेस को पीछे से एक्ट्रेस को गले लगाया हुआ है। दोनों कैमरे में देखते हुए पोज दे रहे हैं और उनके पीछे दुबई का खूबसूरत नजारा दिख रहा है.
दरअसल, अमीशा पटेल ने इस कोजी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है, जिसके बाद उनके डेटिंग रूमर्स के चर्चे होने लगे हैं। अमीशा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘दुबई— लवली ईवनिंग विद माई डार्लिंग निरवाण बिरला।’ अमीशा पटेल ने निरवाण को डार्लिंग कहा है और इसी वजह से ही उनकी पोस्ट पर कमेंट कर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.
अमीशा पटेल के साथ फोटो में नजर आने वाले निरवाण बिरला के पिता का नाम यशोवर्धन बिरला के बेटे हैं। बिरला ग्रुप के मालिक के बेटे निरवाण बिरला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और बिरला ब्रेनियाक्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं। बिजनेसमैन होने के अलावा वो एक सिंगर भी हैं। निरवाण बिरला की उम्र अभी महज 30 साल है। अमीशा और निरवाण के बीच पूरे 19 साल का फर्क है.