पुश्तैनी महल को म्यूजियम में बदलने जा रहे हैं सैफ अली खान 800 करोड़ के पैलेस के लिए नवाब सैफ ने बनाया है कौन सा प्लान पटौदी पैलेस को म्यूजियम बनाने की खबरों पर सैफ ने तोड़ी चुप्पी क्या सच में हो रही है महल को म्यूजियम बनाने की तैयारी पटौदी के नवाब सैफ अली खान का पुश्तैनी महल यानी पटौदी पैलेस अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है सफेद रंग की आलीशान इमारत अपने भीतर नवाब परिवार की संस्कृति विरासत और कई सुनहरी यादों को समेटे हुए हैं.
150 से ज्यादा कमरों वाले हि साली शन पैलेस की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत महलों में की जाती है सैफ अली खान के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी ने इस महल को बनवाने में अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर दी थी तो लीज पर दिए गए अपने इस पुश्तैनी महल को एक होटल चेन से वापस हासिल करने के लिए सैफ ने भारी भरकम रकम अदा की थी सैफ का यह शाही महल अंदर से कितना आलीशान है इसकी झलक आपने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखी होगी वहीं बीते दिनों खबरें आई कि नवाब सैफ अपने आलीशान महल के एक हिस्से को म्यूजियम में बदलने की तैयारी कर रहे हैं.
कहा जा रहा था कि यहां उनके परिवार और इतिहास से जुड़ी चीजों को लेकर म्यूजियम बनाया जा सकता है और अब इन खबरों पर सैफ अली खान ने चुप्पी तोड़ी है सैफ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि क्या वाकई वह अपने महल को म्यूजियम में ब बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं सैफ ने इन खबरों का खंडन किया है और साफ तौर पर कहा है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है सैफ के मुताबिक यह पलेस उनके लिए बेहद पर्सनल है क्योंकि उनके पिता को यहीं दफनाया गया है साथ ही उनके दादा और दादी भी यहीं दफन है.
ऐसे में यह महल उनके लिए बेहद कीमती है इस बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा कि मेरे दादा दादी को वहीं दफनाया गया है मेरे पिता को भी वहीं दफनाया गया है यह मेरा पारिवारिक घर है इसके साथ ही सैफ ने यह भी बताया कि जब उनके पिता ने अपने इस महल को एक होटल चैन को लीज पर देने का फैसला लिया था तब सैफ की दादी ने उन्हें चेतावनी दी थी और ऐसा नहीं करने को कहा था हालांकि बावजूद इसके पटौदी पैलेस को होटल चेन को लीज पर दे दिया गया था.
जिसे बाद में वापस हासिल करने के लिए सैफ को भारी कीमत चुकानी पड़ी थी वहीं सैफ से पहले उनकी छोटी बहन सोहा अली खान ने भी अपने एक इंटरव्यू में पटौदी पैलेस को लेकर बात की थी और महल से जुड़े कई इंटरेस्ट किससे सुनाए थे सोहा के मुताबिक उनके दादा ने यह महल अपने होने वाले ससुर को इंप्रेस करने के लिए बनवाया था सोहा ने बताया कि इस महल के खर्चे का पूरा हिसाब किताब अब उनकी अम्मी शर्मिला टैगोर रखती हैं.
इतना ही नहीं महल के खर्चे को बचाने के लिए इसकी दीवारों पर पेंट की बजाय सफेदी करवाई जाती है बता दें कि सैफ अली खान के पटौदी पैलेस का कोना-कोना नवाबी रहन सेहन की कहानी गाता है पटौदी पैलेस में इंटीरियर से लेकर फर्नीचर तक सभी कुछ बेहद ली शन है इस महल का गार्डन एरिया भी बेहद बड़ा है सफ अक्सर खास तौर से सर्दियों के मौसम में अपनी पत्नी करीना कपूर और दोनों बच्चों के साथ यहां छुट्टियां बिताने जरूर आते हैं.