विनोद कामली हेल्थ वाइज स्ट्रगल कर रहे हैं फाइनेंशली और मेंटली भी वह काफी स्ट्रगल कर रहे हैं चलिए हेल्थ तो ठीक होते-होते होगी लेकिन विनोद कामली जिस लेवल के क्रिकेटर है फाइनेंशियल सपोर्ट उन्हें इजली मिल सकता है इनफैक्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम सचिन तेंदुलकर उनके बेस्ट फ्रेंड है इसके बावजूद कई बार यह आरोप लगते रहे हैं कि सचिन तेंदुलकर ने अपने दोस्त विनोद कामली को बुरे दिनों में सपोर्ट नहीं किया.
और इस बात की शुरुआत भी विनोद कामली ने ही की जब उन्होंने 2009 के आसपास एक इंटरव्यू में कहा था कि सचिन तेंदुलकर उनके अच्छे दोस्त रहे दोनों साथ में बड़े हुए लेकिन उसके बावजूद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया अब अपने इस स्टेटमेंट पर विनोद कामली ने क्लेरिटी दी है और बताई है सच्चाई कि क्या वाकई में सचिन तेंदुलकर ने उनकी मदद नहीं की विनोद कामली ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि सचिन तेंदुलकर को लेकर उनका यह जो स्टेटमेंट था ये आउट ऑफ फ्रस्ट्रेशन था और कुछ नहीं सच्चाई यह है.
कि सचिन तेंदुलकर ने विनोद कामली की मदद की 2013 में विनोद कामली की दो सर्जरीज हुई थी जिनका पूरा पैसा सचिन तेंदुलकर ने दिया इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर ने जब अपनी अकेडमी की शुरुआत की तो वहां पर विनोद कामली को एज अ कोच रखा गया था मंथली उन्हें एक अच्छी सैलरी दी जाती थी लेकिन विनोद कामली के लिए ट्रेवल करना काफी प्रॉब्लमैटिक हो रहा था यही कारण है कि उन्होंने उस जॉब को ही छोड़ दिया.
तो एज अ दोस्त सचिन जो कुछ विनोद कामली के लिए कर सकते थे उन्होंने उन्होने किया बाकी तो इंडिविजुअल और उसकी परिस्थितियों पर डिपेंड करता है कि वह उन सब परिस्थितियों को कैसे झेल है कैसे संभालता है तो एज अ फ्रेंड सचिन ने अपनी ड्यूटीज पूरी की खुद विनोद कामली ने अब यह बात कही है.