फिल्मों में तो सलमान खान ने कई ऐसे रोल्स किए हैं जहां पर वह अपनी फैमिली के प्रोटेक्टर बने हैं लेकिन रियल लाइफ में भी सलमान अपनी फैमिली को बहुत प्रोटेक्ट करते हैं फिर चाहे उनके सगे भाई क्यों ना हो या उनकी भाभी ही क्यों ना हो सलमान सबके लिए लड़ पड़ते हैं चाहे सामने वाला बंदा सलमान से कितना ही ज्यादा बड़ा या सीनियर क्यों ना हो [संगीत] ऐसा ही कुछ हुआ था सोनम कपूर की शादी में जहां पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग पहुंचे थे.
सलमान और उनका पूरा परिवार इस शादी में मौजूद था कहा जाता है कि इस शादी के दौरान ऋषि कपूर साहब जो रणबीर कपूर के पिता हैं उन्होंने सलमान की भाबी सीमा सजदेह को सलमान के लिए बुरा भला कहना शुरू कर दिया ऋषि कपूर सलमान के खराब एटीट्यूड को लेकर सीमा से शिकायत करने लगे सीमा काफी परेशान हो गई थी वह वहां से हटने की कोशिश कर रही थी लेकिन ऋषि कपूर अप बात खत्म ही नहीं कर रहे थे सीमा की हालत बहुत खराब हो गई थी ऋषि कपूर ने सीमा को जो कुछ कहा वह सीमा सजदेह ने अपने परिवार वालों को बताया उस टाइम सीमा सजदेह सोहेल खान के साथ मैरिड थी.
तब तक दोनों का डिवोर्स नहीं हुआ था सलमान भी उस शादी में मौजूद थे और जब सलमान को पता चला कि ऋषि कपूर ने एक शादी के प्रोग्राम में उनकी भाभी को इस तरह से परेशान किया है तब सलमान को बहुत गुस्सा आया और व ऋषि कपूर को वहीं ढूंढने लगे हालांकि ऋषि कपूर साहब तब तक चले गए थे नीतू सिंह ने माफी मांगी थी लेकिन इस इंसीडेंट के बारे में रेस थ्री के दौरान सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था मेरी कुछ लोगों से नहीं बनती तो नहीं बनती सिर्फ इस वजह से कि वो मुझसे कुछ सालों पहले पैदा हुए मैं उनकी रिस्पेक्ट करूं यह तो कोई मतलब नहीं है.
जो मुझे परेशान करते हैं मेरे फैमिली वालों को परेशान करते हैं उनके लिए मेरे अंदर कोई रिस्पेक्ट नहीं है आप सीनियर हो जूनियर हो लेकिन आपको सबके प्रति रिस्पेक्टफुल होना चाहिए फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग हैं जो कभी भी मेरे परिवार या मेरे घर में वेलकम नहीं है कुछ इस तरह से सलमान खान ने ऋषि कपूर साहब को लेकर बात कही थी.
हालांकि सलमान ने इस इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर जी का नाम नहीं लिया था लेकिन सबको पता है वह किसके बारे में बात कर रहे हैं आपको बता दें कि खुद ऋषि कपूर भी सोशल मीडिया पर कई बार सलमान खान को लेकर कंट्रोवर्शियल ट्वीट्स कर चुके थे दोनों के बीच रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे.