सौतेली बेटी ईशा वर्मा के खिलाफ रूपाली गांगुली ने लिया एक्शन अदालत पहुंची सौतेली मां और बेटी की जंग ईशा के घिनौने आरोपों पर चुप नहीं बैठी रूपाली 11 साल के बेटे पर उठे सवाल तो बर्दाश्त नहीं कर पाई मां जहर उगल रही सौतेली बेटी पर रूपाली ने ठोका मानहानि का मुकदमा मांगा 50 करोड़ का हरजाना तो आखिरकार रूपाली गांगुली ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सौतेली बेटी ईशा वर्मा को करारा जवाब दिया है रूपाली ने ईशा के खिलाफ अदालत में मानहानि केस दायर किया है और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए 50 करोड़ के हर जाने की मांग की है.
जैसा कि जग जाहिर है कि बीते दो हफ्तों से अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की जिंदगी सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है रूपाली के पति अश्विन वर्मा की पहली शादी से हुई बेटी ईशा वर्मा बीते दिनों में कई बार अपनी सौतेली मां रूपाली पर कीचड़ उछाल चुकी हैं ईशा ने आरोप लगाया कि रूपाली ने उन्हें और उनकी मां दोनों को मानसिक भावनात्मक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था ईशा के आरोपों पर रूपाली चुप्पी साधे रही हालांकि जब बीते दिनों रूपाली और अश्विन के इकलौते बेटे रुद्रांश को भी इस लड़ाई में खींच लिया गया.
और उसके जन्म को लेकर घिनौने दावे किए गए तो रूपाली के सब्र का बांध टूट गया अब रूपाली की तरफ से सौतेली बेटी के खिलाफ लीगल एक्शन लिया गया है जानकारी के मुताबिक 11 नवंबर को रूपाली ने अपनी लीगल एडवाइजर सेलिब्रिटी वकील सना रईस खान की मदद से मुकदमा दायर किया है मुकदमे में 50 करोड़ के हर जाने की मांग की गई है इस नोटिस में कहा गया है कि ईशा के दावों ने रूपाली गांगुली की व्यक्तिगत और प्रोफेशनल प्रतिष्ठा को गलत तरीके से धूमिल किया है जानकारी के मुताबिक रूपाली ने यह कारवाही करने का फैसला तब लिया जब ईशा ने उनके 11 साल के बेटे पर कुछ कमेंट्स किए आरोपों को रूपाली बर्दाश्त नहीं कर पाई.
ईशा के लगाए आरोपों पर जवाब देते हुए रूपाली की टीम की तरफ से कहा गया है कि ईशा ने पब्लिसिटी के लिए रूपाली की इमेज को खराब करने की कोशिश की है जिसका वह कड़ा विरोध करती हैं रूपाली की लीगल टीम के मुताबिक रूपाली गांगुली पब्लिसिटी के लिए मान हानी करने वाले हथकंडे के इस्तेमाल के खिलाफ मजबूती से खड़ी हैं और उन्होंने बेसलेस दावों से अपने इमेज की रक्षा के लिए यह लीगल एक्शन लिया है.
इन निराधार आरोपों का मकसद रूपाली के इमेज को नुकसान पहुंचाना और उनकी पब्लिक पॉपुलर का लाभ उठाना था ईशा की इन हरकतों ने ना केवल उनकी इमेज खराब की है बल्कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल पर्सनालिटी को भी बदनाम किया है जहां एक तरफ रूपाली ने सौतेली बेटी ईशा के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है तो वहीं रूपाली के पति अश्विन वर्मा ने चुप्पी साधी हुई है इससे पहले अश्विन एक पोस्ट में अपनी बीवी का बचाव कर चुके हैं.
जाहिर है इस जंग में अश्विन अपनी बीवी के साथ है तो वहीं रूपाली के लीगल एक्शन की खबरों के बीच ईशा ने अपना अकाउंट प्राइवेट कर दिया है आपको बता दें कि इससे पहले ईशा का अकाउंट पब्लिक था जिसके जरिए वह लगातार अपनी सौतेली मां रूपाली और पिता अश्विन वर्मा के खिलाफ पोस्ट शेयर कर रही थी.