टीवी की अनुपमा यानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की निजी जिंदगी बीते कुछ दिनों से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है रूपाली के पति अश्विन वर्मा की पहली शादी से हुई बेटी ईशा वर्मा ने अपनी सौतेली मां रूपाली गांगुली के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए रूपाली पर कई शॉकिंग इल्जाम लगाए हैं और अब तो ईशा ने रूपाली पर कुछ ऐसे घिनौने आरोप लगाए हैं कि एक्ट्रेस के इमेज की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं.
जी हां हाल ही में अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में ईशा वर्मा ने बेहद चौकाने वाले खुलासे किए हैं रूपाली पर कई शॉकिंग इल्जाम लगा चुकी ईशा ने इस बार अपने हाफ ब्रदर रुद्रांश और पिता अश्विन वर्मा को भी घसीट लिया है बता दें कि रुद्रांश रूपाली और अश्विन के इकलौते बेटे हैं ईशा ने आरोप लगाया है कि रूपाली और अश्विन का बेटा रुद्रांश नाजायज है इसके साथ ही ईशा ने अपने पिता अश्विन वर्मा को भी बाइपोलर बताया है इंटरव्यू में ईशा का कहना है कि रूपाली और अश्विन ने रुद्रांश के जन्म को लेकर झूठ बोला है.
इस बारे में बात करते हुए ईशा ने इंटरव्यू में कहा है कि मेरे पिता ने मेरी मां को दो बार तलाक के पेपर्स दिए और बिना किसी को बताए इंडिया चले गए वास्तव में हमें उनकी और रूपाली की शादी के बारे में न्यूज़ के जरिए पता चला था यहां तक कि रुद्रांश के जन्म के बारे में भी हमें समाचार से ही पता चला हमें किसी भी चीज के बारे में कोई इंफॉर्मेशन नहीं दी गई थी यह बहुत परेशान करने वाला है कि आप भारत जा आते हैं और आपके पिता आपसे कहते हैं कि वह आपसे मिलना नहीं चाहते हैं वह रूपाली और उनके बेटे के साथ थे जो कि नाजायज तरीके से पैदा हुआ था.
वे कहते हैं कि वह समय से पहले पैदा हुआ था लेकिन यह सब झूठ है फरवरी में उनकी शादी हुई और अगस्त में उन्होंने बच्चे को जन्म दिया इस बात को साबित करने के लिए मेरे पास पर्याप्त सबूत है इसी इंटरव्यू में ईशा ने अपने पिता अश्विन वर्मा के बारे में बात करते हुए खुलासा किया है कि उनके पिता को बाइपोलर डिसऑर्डर है रूपाली उन्हें दवाइयां दिया करती थी ईशा के मुताबिक पाली मेरे पिता को दवाइयां दे रही थी क्योंकि वह बाइपोलर हैं व एक दिन बेहद गुस्सा हो गए थे और यह मेरे लिए बेहद डरावना था मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती.
क्योंकि वह बहुत डरावना था मेरे पिता ने मुझे पूरी तरह से भुला दिया था और यह उनकी प्रोफाइल से साफ जाहिर होता है उन्होंने हमसे दूर जाने का फैसला किया और मेरी कस्टडी के लिए कभी लड़ाई भी नहीं की मेरे बचपन के दिनों में वह मेरे साथ नहीं थे वह ना तो मेरे स्कूल के किसी फंक्शन में शामिल हुए और ना ही मेरे ग्रेजुएशन फंक्शन में आए उन्होंने अपनी बेटी की जगह रूपाली को चुना ईशा ने इंटरव्यू में रूपाली पर निशाना साधते हुए कहा.
कि एक्ट्रेस उनके पिता के लिए बेहद ऑब्सेस थी यही वजह थी कि उन्होंने एक शादीशुदा मर्द के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चलाया ईशा ने रूपाली की तुलना उन्हीं की सीरियल के किरदार काव्या से की है जहां एक तरफ ईशा एक के बाद एक रूपाली पर घिनौने और शॉकिंग इल्जाम लगा रही हैं वहीं एक्ट्रेस ने अब तक इन आरोपों पर चुप्पी साथी हुई है.