रुबिना दिलैक की 10 महीने की जुड़वा बेटियों का होगा मुंडन संस्कार, जीवा-एधा संग पहुंची ससुराल..

टीवी के पावर कपल रुबीना दिलक और अभिनव शुक्ला ने हाल ही में अपनी जुड़वा बेटियों जीवा और धा के चेहरे से पर्दा हटाया है नवरात्रि के शुभ दिनों की शुरुआत कपल ने अपनी ट्विन डॉटर्स का फेस रिवील करके की थी गोल मटोल गालों वाली नन्ही जीवा और धा की मासूमियत देख रु बनव के फैंस खुशी से फूले नहीं समाए थे उसके बाद से ही कपल के चाहने वाले जीवा और धा के ही दीवाने हुए जा रहे हैं.

और इसी बी रुबीना दिलक ने अपनी बेटियों को लेकर फैंस को दी है एक बड़ी अपडेट इन दिनों रुबीना अपनी बेटियों को लेकर ससुराल पहुंची हुई हैं खास बात तो यह है कि जीवा और धा के दादा दादी के घर जाने की वजह भी बेहद खास है दरअसल 10 महीने की हो चुकी जीवा और धा का जल्द ही मुंडन संस्कार होना है और रीति रिवाज के मुताबिक यह रस्म जीवा और धा के दादा दादी के घर में ही निभाई जाएगी जिसके लिए रूबीना और अभिनव अपनी दोनों बेटियों के साथ लुधियाना पहुंच गए हैं.

इस बात की जानकारी खुद रुबीना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दी है रुबीना के मुताबिक अभिनव के होम टाउन में उनके पेरेंट्स ने पोतियो के मुंडन संस्कार के लिए एक बहुत ही बड़ा फंक्शन ऑर्गेनाइज किया है और यह सभी जीवा और धा के मुंडन के लिए बेहद एक्साइटेड है इस बारे में जानकारी देते हुए रुबीना ने कहा कि सास ससुर के रीति रिवाज हमसे बहुत अलग हैं उनके यहां मुंडन संस्कार बहुत बड़ा माना जाता है.

वहां पूरी फैमिली इ खट्टा हुई है इसे सेलिब्रेट करने के लिए बता दें कि रुबीना का ससुराल लुधियाना में है बीते दिनों ही अभिनव और रुबीना अपनी दोनों बेटियों को लेकर अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल पहुंचे थे जिसकी झलक अभिनव ने एक तस्वीर शेयर करके दिखाई है वहीं अपने इंटरव्यू में रूबीना ने बेटियों का फेस रिवील करने को लेकर भी बात की रुबीना ने कहा कि उन्होंने और अभिनव ने बेहद सोच समझकर बेटियों का चेहरा नवरात्रि में दिखाने का फैसला लिया था.

जिसके पीछे भी एक खास वजह है इस बारे में बताते हुए रुबीना ने कहा कि हमारे लिए बेटियां देवी स्वरूप है वह हमारे लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है इसलिए नवरात्रि के मौके पर हमने उनका चेहरा दिखाया मुझे खुशी है कि फैंस ने इतना पेशेंटली इंतजार किया बेटियों का चेहरा देखने के लिए और वैसा ही पॉजिटिव और प्यारा रिस्पांस भी दिया इसके साथ ही रुबीना ने मां बनने के बाद जिंदगी में आए बदलावों को लेकर भी बात की.

रूबीना ने कहा मां बनने के बाद जिंदगी बहुत ब बदल जाती है यह किसी चमत्कार से कम नहीं है आप बच्चों से ही बहुत कुछ सीखने लगते हैं बता दें कि प्रेगनेंसी के बाद से ही रूबीना ने डेली सोप से किनारा किया हुआ है लाइमलाइट से दूर इन दिनों वह अपना पूरा समय अपनी बेटियों और परिवार को दे रही हैं.

हालांकि वह अपने पॉडकास्ट के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं लेकिन फिलहाल किसी शो का हिस्सा नहीं है रूबीना ने पिछले साल 27 नवंबर 2023 को अपनी जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था हालांकि बेटियों के जन्म की जानकारी कपल ने दिसंबर के महीने में दी थी वहीं बेटियों का चेहरा उन्होंने जन्म के 10 महीने बाद दुनिया को दिखाया है.

Leave a Comment