बड़े मियां छोटे मिया फिल्म के नॉन पेमेंट के मामले में अब रनी थॉय ने अपनी बात रखी है रनी थॉय भी इस फिल्म का हिस्सा थे और उन्हें भी अपनी पेमेंट टाइमली नहीं मिली है रॉनी थॉय ने कहा कि उन्हें उनकी पेमेंट काफी लेट मिली और वो भी उनकी फीस का एक बड़ा हिस्सा मिला पूरी फीस नहीं मिली रॉनी त्रय ने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि अली अब्बास जफर के साथ काम करने वाला हिमांशु जो है.
उसने मेरी मदद की और उसने फाइनली वासु भगनानी से मुझे मेरा पैसा दिलवाया हां लेकिन मेरे स्टाफ की सैलरीज उन्हें काफी लेट पहुंची क्योंकि मेरी एक सिक्योरिटी एजेंसी है और मेरी सिक्योरिटी वालों ने मुंबई पर जो इनका सेट था वहां पर सिक्योरिटी दी थी तो मेरे स्टाफ का पैसा काफी लेट आया रोनित रॉय ने कहा कि बड़े मियां छोटे मियां का यह जो एक्सपीरियंस रहा यह बहुत ही पेनफुल रहा और वह फ्यूचर में तो कभी भी वासु भगनानी के साथ काम नहीं करेंगे.
रनी थॉय से जब पूछा गया कि वासु भगनानी और बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर के बीच का जो झगड़ा है वासु भगनानी ने डायरेक्टर के ऊपर फंड्स की हेराफेरी का आरोप लगाया है तो इस पर रॉनी थॉय ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है लेकिन इतना मैं जानता हूं कि दुबई की जो सब्सिडी है वह आ चुकी है.
और उसी सब्सिडी से मेरे स्टाफ की पेमेंट हुई है और अगर वासु भाग नानी डायरेक्टर पर आरोप लगा रहे हैं कि उसने पैसों की हेराफेरी की है तो वासु भगनानी फिल्म की शूटिंग के दौरान एवरी डे सेट पर थे क्या उन्होंने तब ध्यान नहीं दिया कुछ इस तरह से उन्होंने यह बात कही है.
आपको बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने काम किया था फिल्म की शूटिंग में काफ़ी पैसा लगा अब्रॉड में इस फिल्म की शूटिंग चली 50 करोड़ से इस फिल्म को बनाया गया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई वासु भगनानी के ऊपर कई लोगों ने नॉन पेमेंट का आरोप लगाया.