खूबसूरती,सादगी,पढ़ाई हर फील्ड में अंकिता लोखंडे को जेठानी से मिलती है टक्कर..

अंकिता लोखंडे को ससुराल में मिलता है टफ कंपटीशन विकी जैन की बड़ी भाभी रेश जैन है ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉमिनेशन जेठानी देवरानी के बीच खूब छिड़ी है खूबसूरती और फैशन की जंग तो ब्यूटी सादगी के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई में भी देवरानी अंकिता से रेश ने हासिल किए हैं अव्वल नंबर टीवी की स्मार्ट जोड़ी अंकिता लोखंडे और विकी जैना आ दिन सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहते हैं इन दिनों अंकिता अपने ससुराल पहुंची हुई है जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ एक धार्मिक अनुष्ठान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

जैन परिवार की संस्कारी छोटी बहू रानी होने की हर जिम्मेदारी अंकिता निभाती नजर आ रही हैं साथ ही साथ भक्ति भाव में डूबी तस्वीरें शेयर कर फैंस को भी वह अपने ससुराल में हो रही पूजा की अपडेट्स दे रही हैं हालांकि इस बार अंकिता से ज्यादा चर्चा उनकी ठानी रेश जैन की हो रही है ठीक उसी तरह जब रेश पिछले साल अपने देवर देवरानी विक्की और अंकिता को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 17 के सेट पर पहुंची थी तब भी रेश जैन की सादगी भरी खूबसूरती के लोग कायल हो गए थे.

और अब तो सामने आए लेटेस्ट वीडियो को देख नेटजंस रेश जैन के सामने एक्ट्रेस अंकिता के लुक्स को भी फेल बता रहे हैं तो चलिए आज अंकिता की जेठानी रेश जैन के बारे में बताते हैं जो यूं तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन जब भी वो अंकिता के साथ दिखती हैं तब सारी की सारी लाइमलाइट खुद चुरा ले जाती हैं बता दें कि अंकिता की जेठानी रेश जन ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉमिनेशन है गजब की खूबसूरत रेश हाईली क्वालिफाइड भी है.

पेशे से रेश एक डॉक्टर हैं वो फिजियोथेरेपिस्ट हैं इसके साथ ही वो बिलासपुर में बरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं जानकारी के लिए बता दें कि यह जैन परिवार का ही स्कूल है जिसमें रेश बड़े पद पर है दो बच्चों की मां रेश जितनी खूबसूरत है उतनी ही स्टाइलिश और ग्लैमरस भी रेश का फैशन सेंस भी जबरदस्त है उन्हें देख कोई भी उनकी सही उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता इंडियन हो या फिर वेस्टर्न हर आउटफिट में रिशु जैन गजब ढातीना जर आती हैं.

रिशु दुनिया के कई देश भी घूम चुकी हैं पति विशाल जैन और दोनों बच्चों के साथ रिशु मालदीव मॉरिशियस जापान और टर्की की सैर कर चुकी हैं रेश अपने ससुराल में सास ससुर की भी फेवरेट है ससुराल के हर रीति रिवाज को मानने वाली रेश अपनी सासू मां रंजना जैन के बेहद करीब है रंजना जैन अपनी बड़ी बहू पर खूब प्यार लुटाती हैं तो देवर विक्की और देवरानी अंकिता के साथ भी रेश बेहद अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं जिनकी झलक आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं.

Leave a Comment