आपको ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म कोई मिल गया याद है ना हां फिर तो आपको वह सीन भी याद होगा जिसमें रोहन अपने पिता के कंप्यूटर से एलियंस को सिग्नल भेज रहा होता है हां लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि जिस दिन यह सीन हुआ था उस दिन ऋतिक से एक के बाद एक गलतियां हो रही थी इस बात का खुलासा खुद ऋतिक ने एक इंटरव्यू में किया था.
ऋतिक ने पिंक विला को दिए इंटरव्यू में कहा जब सेट पर पहुंचा तो मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं गलत सीन की तैयारी करके आया हूं उस दिन हमें वह सीन करना था जिसमें मेरी मां सोनिया मेरे गाल पर थप्पड़ मारती है और मैं रोने लगता हूं और उनसे पूछता हूं कि मैं बाकी बच्चों की तरह नॉर्मल क्यों नहीं हूं यह बहुत मुश्किल सीन था.
इसीलिए जब मुझे पता चला कि आज यह वाला सीन करना है तो मैं सुनन रह गया मैंने 45 मिनट तक अपनी कार में बैठकर उस सीन के बारे में सोचा कि मैं क्या करूं क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर मेरे पापा थे और मुझे पता था कि वो पोस्टपोन नहीं करेंगे ऋतिक ने आगे कहा मैंने जैसे-तैसे अपने आप को तैयार किया.
और सीन किया के शुरू होने से पहले ही रेखा जी आई उन्होंने कहा कि वह सीन को रियल दिखाने के लिए सच में मेरे गाल पर थप्पड़ मारेगी इसीलिए मैं पहले से ही तैयार रहूं मुझे लगा वह मजाक कर रही है लेकिन जैसे ही पापा ने एक्शन बोला रेखा जी आई और उन्होंने सच में मेरे गाल पर थप्पड़ जड़ दिया मैं सुन्न रह गया उस सीन में मेरा सच में रोना निकल आया था सारे इमोशंस बाहर आ गए थे फिलहाल आपका इस पर क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूले.