एक बेटी की मां थी रेखा बरसों तक दुनिया से छिपा कर रखा रिश्ता रेखा ने किया चौंकाने वाला खुलासा 2 साल पहले दुनिया छोड़ गई लाडली 70 की उम्र में रेखा ने खोला सबसे बड़ा राज जी हां शॉकिंग है लेकिन सच है बरसों से जीवन साथी के बिना जिंदगी गुजार रही रेखा कभी एक बेटी की मां हुआ करती थी अब तक रेखा ने इस राज को दुनिया से छुपा कर रखा था और अब 70 साल की उम्र में रेखा ने अपने इस राज को खोला है लेकिन अफसोस उनकी वह लाडली अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है 2 साल पहले ही रेखा की बेटी यह दुनिया छोड़ गई थी कौन थी.
रेखा को मम्मा कहकर बुलाने वाली वह बेटी इस बात का खुलासा रेखा ने हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में किया है चलिए ज्यादा सस्पेंस ना बनाते हुए आपको बता देते हैं कि रेखा की वह बेटी कोई और नहीं बल्कि स्वर को कीला और भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत गायिका लता मंगेशकर थी जी हां खुद रेखा ने कपिल के शो में यह राज खोला है कि खुद से लगभग 23324 साल बड़ी लता मंगेशकर के साथ वह मां बेटी वाला बॉन्ड शेयर किया करती थी लता मंगेशकर रेखा को मम्मा कहकर बुलाती थी लता मंगेशकर के साथ अपने प्यार भरे रिश्ते का किस्सा रेखा ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में सुनाया है.
दरअसल शो में कपिल रेखा की मिमिक्री टैलेंट की तारीफ कर रहे थे इसी दौरान कपिल ने रेखा से गुजारिश की कि वह अपने फैंस को भी अपना यह हुनर दिखाएं बस फिर क्या था रेखा ने किस्सा सुनाया कि जब एक बार लता मंगेशकर ने रेखा को अपने जन्मदिन पर इनवाइट किया था और उनकी सबसे बड़ी फैन रेखा बेहद खुशी-खुशी लता मंगेशकर के जन्मदिन के जश्न में शामिल हुई थी रेखा ने बताया कि पार्टी में पहुंच उन्होंने स्टेज पर ही सभी के सामने गुजारिश की कि अगले जन्म में भगवान मुझे लता मंगेशकर जैसी बेटी दे जिसके बाद लता मंगेशकर ने बेहद प्यार से रेखा को जवाब दिया था.
कि अगले जन्म में क्यों मैं इस जन्म में ही तुम्हारी बेटी हूं रेखा ने बताया कि इसके बाद लता ने उन्हें मम्मा कहना शुरू कर दिया था रेखा के मुताबिक आज भी उनके कानों में लता मंगेशकर की आवाज गूंजती है वह पल याद कर रेखा भावुक हो गई आपको बता दें कि रेखा हमेशा से औलाद के लिए तरसती रही हैं रेखा ने साल 1990 में दिल्ली के रहने वाले बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ शादी की थी लेकिन शादी के सिर्फ.
6 महीने बाद ही मुकेश अग्रवाल ने रेखा के ही दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी इस हादसे को 34 साल बीत चुके हैं लेकिन रेखा ने आज तक कभी घर नहीं बसाया वैसे रेखा बच्चन बहू ऐश्वर्या राय को भी अपनी बेटी मानती है अभिषेक सं शादी से पहले ही ऐश्वर्या रेखा के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती थी जब भी रेखा और ऐश्वर्या किसी इवेंट में मिलते हैं तो मां बेटी की तरह ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं.