रविना टंडन ने एक टाइम पर अक्षय कुमार को डेट किया था हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो गया क्योंकि अक्षय कुमार ने रवीना टंडन पर चीट किया था और उसके बाद मीडिया में कई तरह की खबरें थी कि कैसे रविना टंडन ने सुसाइड कर लिया है कैसे रविना टंडन का अक्षय से ब्रेकअप तो हुआ लेकिन अब रविना टंडन के पास दो बच्चियां हैं इन सारी बातों पर अब रविना टंडन ने चुप्पी तोड़ी है रविना टंडन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है।
कि उस दौरान गॉसिप्स बहुत ज्यादा होती थी इसके पीछे मेन रीजन यह है कि सोशल मीडिया नहीं था तो सेलिब्रिटीज के पास खुद को क्लेरिफाई करने का प्लेटफॉर्म नहीं था और उस दौरान मैगजींस को मैगजींस चलाने के लिए गॉसिप्स चाहिए होती थी तो वो इस तरह की खबरें छापते थे रविना ने बताया कि अक्षय से ब्रेकअप होने के बाद उनके लिए जो यह सुसाइड रूमर्स थे ये बहुत ही अजीब थे रवीना ने कहा कि किसी का भी ब्रेकअप होना बहुत ही आम बात है आपको एक टाइम के बाद समझ आता है।
कि दो लोग एज अ पार्टनर्स अच्छे नहीं हैं लेकिन एज अ दोस्त आप उनके साथ रह सकते हो उनका और अक्षय का रिश्ता भी ऐसा ही रहा एज अ पार्टनर व एक दूसरे के लिए ठीक नहीं थे लेकिन दोस्ती रही रविना टंडन इस दोस्ती के कारण ही अब अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू जंगल में काम कर रही है रविना टंडन ने बताया कि उन्होंने 21 साल की उम्र में दो बच्चों को अडॉप्ट किया था यह बच्चियां उनके घर के पास रहती थी उन बच्चों के साथ गलत हो रहा था।
यह भी पढे: प्रियंका चोपड़ा ओर परणिती के रिश्ते मे आई दूरिया, इस बड़े शख्स ने ली परणिती की जगह…
यह रवीना टंडन देख रही थी रवीना ने डिसाइड किया था कि जिस दिन वो 21 साल की हो होगी उस दिन उन बच्चियों को अडॉप्ट करेगी यही कारण है कि 21 साल की होते ही रवीना टंडन उन बच्चियों को अपने घर ले आई रवीना के पेरेंट्स ने उन बच्चियों की परवरिश की और रविना के पति अनिल थडानी ने भी उन बच्चियों को आगे बढ़ाने में बहुत मदद की कुछ इस तरीके से रविना टंडन ने उस दौरान अपने खिलाफ जो अफवाहें चलती थी उन सबको इग्नोर करते हुए अपनी लाइफ पर फोकस किया जो वह करना चाहती थी व उन्होंने किया।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।