रतन टाटा से जुड़ा दिलचस्प किस्सा, महिला पायलट जोया ने शेयर की मुलाक़ात की कहानी..

जानेमाने बिजनेसमैन बिजनेस वर्ल्ड के टाइकून रतन टाटा ने अपनी जिंदगी की सफर में नाम शोहरत के अलावा जो कमाया वह है लोगों का प्यार उनके जाने के बाद भी लोग उन्हें उतने ही प्रेम स्नेह और आदर के साथ याद कर रहे हैं जैसे उनके होने पर किया करते थे लाखों जिंदगियों को संवारने वाले रतन टाटा से खास मुलाकात का जिक्र एक महिला पायलट जोया ने किया है.

जोया की यह ट्वीट अब खूब वायरल हो रही है कैप्टन जोया ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा एक ऐसा पल जो हमेशा के लिए मेरे दिल में बस गया न्यूयॉर्क से दिल्ली की उड़ान में रतन टाटा ने मेरी जिंदगी बदल दी उनकी विनम्रता शालीनता और आदर्शों ने मुझ पर एक गहरा असर छोड़ा जिसे ता उम्र नहीं भूल पाऊंगी.

कैप्टन जोया ने पूरा किस्सा शेयर करते हुए लिखा कि न्यूयॉर्क दिल्ली फ्लाइट के बाद मैंने रतन टाटा के साथ फोटो खिंचवाने की मांग की और जब उठने लगी तो रटन टाटा ने मुझे रोक दिया और कहा कैप्टन यह आपका सिंहासन है आपने इसे कमाया है इतना कहने के बाद उन्होंने मेरे पीछे खड़े होकर फोटो खिंचाई.

सादगी से भरी उनकी इस बात ने स अी लीडरशिप पर मेरे विश्वास को और मजबूत कर दिया यह फोटो हमेशा मेरी प्रेरणा बनी लेकिन आज इसे शेयर कर मैं उस लेजेंड को श्रद्धांजलि देती हूं जो हमेशा हमारे दिल में जीवित रहेंगे आपकी विरासत यूं ही प्रेरणा बनती रहेगी सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि उन लाखों लोगों के लिए जिनके दिलों को आपने छुआ है.

Leave a Comment