बाप बन गया रे बेटी का बाप बन खुशी से फूले नहीं समा रहे रणवीर सिंह घर आई लक्ष्मी तो खुशियों के सातवें आसमान पर हैं बिट्टू सिंह पापा बनने के 21 दिन बाद पहली बार आए नजर पब्स के सामने चिल्लाकर किया बाप बनने का ऐलान बाप बन गया रे देखा पापा बनने के बाद रणवीर सिंह की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है खुशी इतनी है कि संभाले नहीं संभल रही है और संभाली जाए भी कैसे आखिर कब से रणवीर के दिल में पापा बनने की चाहत दबी पड़ी थी अब शादी के 6 साल बाद रणवीर और दीपिका के घर में नन्ही परी के कदम पड़े हैं.
तो पापा बनकर रणवीर ऐसे ही खुशी से झूम रहे हैं तभी तो जब पिता बनने के 21 दिन बाद रणवीर पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुए तो अपनी खुशी पपराजी से शेयर किए बिना नहीं रह पाए कुछ इसस तरह उन्होंने अपनी खुशी का ऐलान किया [प्रशंसा] रे दरअसल रविवार शाम नीता अंबानी ने अपने घर एंटीलिया में यूनाइटेड इन ट्रायंफ नाम का इवेंट रखा था इस इवेंट में ओलिंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तो खिलाड़ियों से सजे इस मेगा इवेंट में कई बॉलीवुड स्टार्स भी जुटे तो बीते 20 दिन से डैडीज ड्यूटी निभा रहे.
रणवीर सिंह भी अपनी पैटरनिटी लीव्स को ब्रेक देकर एंटी लिया पहुंचे और जैसे ही रणवीर पोस्ट देने के लिए पपराजी के सामने आए तो आते ही सबसे पहले उन्होंने पेप से हाथ मिलाया और फिर उन्होंने अपने दिल की बात भी सबके सामने कह दी पाप बन गया रेथ रणवीर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है तो फैंस भी मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं बात करें एक्टर के लुक की तो ब्लैक कलर के टक्सीडो में एक्टर बेहद हैंडसम लग रहे थे.
बालों की पोनी टेल बनाए रणवीर डपर लुक में दिखे बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोन ने इसी महीने 8 सितंबर को अपनी बेटी का वेलकम किया था मां बनने के बाद दीपिका मैटरनिटी ब्रेक पर है बताया जा रहा है कि दीपिका अब अगले साल मार्च के बाद ही काम पर वापस लौटें वहीं रणवीर सिंह ने भी काम से ब्रेक लिया हुआ है वह अपना सारा वक्त फिलहाल अपनी बेटी के साथ बिताना चाहते हैं.
गौरतलब है कि रणवीर हमेशा सख बेटी के पिता बनना चाहते थे और उनकी यह इच्छा पूरी भी हुई हालांकि कपल ने अभी तक अपनी बेटी की झलक दुनिया को नहीं दिखाई है और ना ही बेटी के नाम का खुलासा किया है फैंस को अब इंतजार है कि दीपवीर अपनी लिटिल प्रिंसेस की झलक फैंस को कब दिखाएंगे.