रणबीर कपूर को बेटी राहा से मिला खास तोहफा, पापा की बाहों में छुपी दिखी लाडली..

42 वें जन्मदिन पर रणबीर को बेटी राहा से मिला खास तोहफा पापा की बाहों में छुपी दिखी नन्ही राहा आरके के जन्मदिन पर प्यार लुटाती नजर आई बीवी आल्या मिसेस कपूर ने दिखाया हैप्पी फैमिली के स्पेशल मोमेंट्स का नजारा बॉलीवुड के सावरिया रणबीर कपूर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं तो इस खास मौके पर आरके के तमाम चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं लेकिन सबसे खास विश तो रणबीर को उनकी लेडी लवा आलिया भट्ट से ही मिली है.

आखिर रणबीर का जन्मदिन आलिया के लिए किसी फेस्टिवल से कम थोड़े ही ना है मिसेस कपूर ने अपनी क्यूट फैमिली की कुछ अनसीन तस्वीरों को शेयर कर पति को जन्मदिन की बधाई दी है लेकिन लेकिन लेकिन इस बार सारी की सारी लाइमलाइट बर्थडे बॉय रणबीर नहीं बल्कि उनकी लिटिल डॉटर राहा के हिस्से में आई है रणबीर को बर्थडे विश करते हुए आलिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें लोग रणबीर को कम बल्कि राह को ज्यादा देख रहे हैं.

पहली तस्वीर बेहद ही प्यारी है जिसमें आलिया और रणबीर साइड से एक पेड़ को हक करते हुए अपने दोनों हाथों से जकड़े खड़े हैं तो वहीं राहा भी मम्मी पापा को देख ऐसा ही कर रही है लेकिन राहा के क्यूट एक्सप्रेशंस ने इस तस्वीर में जान डाल दी है कैमरे को पोज देती राहा बेहद क्यूटली स्माइल कर रही हैं अगली तस्वीर में रणवीर अपनी नन्ही परी को गोद में उठाए चल रहे हैं रणवीर के बैक से ली गई.

इस तस्वीर में राह पापा के कंधे से झांकती हुई दिख रही हैं इस फोटो में पापा रणबीर को अपनी लाडली का हाथ पकड़े एक अस्तबल की सैर करते हुए देखा जा सकता है राहा बेहद क्यूटली वहां मौजूद घोड़ों को देखती हुई नजर आ रही हैं आलिया ने रणबीर के साथ अपनी भी एक फोटो शेयर की है यह तस्वीर भले ही ब्लर है लेकिन बेहद प्यारी है रणवीर की बाहों में आलिया खुलकर मुस्कुराती हुई दिख रही है.

इसके अलावा आलिया ने रणवीर की मिडनाइट बर्थडे बैश की भी एक झलक दिखाई इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में एक हार्ट शेप बलून नजर आ रहा है जिस पर हैप्पी बर्थडे रणबीर लिखा है वैसे सोशल मीडिया पर रणवीर की इस मिडनाइट हाउस पार्टी की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिनमें बर्थडे बॉय को मेहमानों के साथ पोस्ट देते हुए देखा जा सकता है बता दें कि बीते दिन आलिया भट्ट ने रणवीर के लिए सरप्राइज मिडनाइट बर्थडे बैश भी होस्ट किया था.

जिसमें आकाश अंबानी खास तौर से अपनी बेस्टी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे तो वहीं नीतू कपूर भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थी नीतू ने एक पोस्ट शेयर कर भी बेटे को बर्थडे विश किया है भाई के जन्मदिन के मौके पर बड़ी बहन रिधिमा कपूर सहनी ने भी एक वीडियो शेयर कर बर्थडे बॉय को जन्मदिन की बधाई दी है.

Leave a Comment