रणबीर-आलिया का 250 करोड़ का बंगला बनकर तैयार, झलक देख बोले लोग-गरीबों का..

एक्ट्रेस आलि भट्ट और रणवीर कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की टॉप जोड़ियों में से एक है शादी के बाद से ही दोनों अपने नए घर को लेकर काफी लाइमलाइट बटोर चुके हैं कपल अपनी बेटी राहा के नाम मुंबई के बांडा में अल शन घर तैयार करवा रहा है और अब उनका यह बंगला तैयार हो भी चुका है जिसकी पहली झलक भी सामने आ चुकी है आल रणवीर को मां नीतू कपूर के साथ अक्सर घर की मरम्मत का काम देखते हुए स्पॉट किया गया है.

अब उनका यह आलीशान बंगला बनकर तैयार है और सोशल मीडिया पर फैंस इस बंगले को देखकर अलग-अलग बातें भी कर रहे हैं सोशल मीडिया पर आल्या भट्ट और रणवीर कपूर के नए लविश हाउस की झलक सामने आ चुकी है इस बंगले की इमारत अंबानी हाउस एंटीलिया की तरह ऊंची है हालांकि आल और रणवीर के इस घर को एंटीलिया से कंपेयर करना गलत होगा ऑनलाइन सामने आए वीडियो में इस बंगले में छह मंजिलें देखी जा सकती हैं.

जिस पर ग्लास मिरर विंडो और वाइट रेलिंग देखी जा सकती है दीवारों पर ग्रे और सफेद रंग का पेंट किया गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर का नाम रणवीर कपूर की दादी कृष्णराज कपूर के नाम पर रखा गया है वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बंगले को बनाने में करीब 250 करोड़ की लागत लगी है खबरें हैं कि रणवीर आल्या ने इसे अपनी बेटी राहा के नाम पर रजिस्टर कराया है हालांकि इस बात पर अभी तक कोई ऑफिशियल मोहर नहीं लगी है.

छह मंजिला इस बिल्डिंग की डिटेल की बात करें तो इसमें एक फ्लोर नीतू कपूर का होगा जिसमें वह अकेले रहेंगी दूसरा फ्लोर रणबीर और आल्या के साथ उनकी लिटिल प्रिंसेस राहा का होगा इसके अलावा तीसरा फ्लोर राहा के लिए ही होगा जब वह बड़ी हो जाएंगी और उन्हें अपना खुद का एक अलग स्पेस चाहिए होगा तो उसमें वह अकेले शिफ्ट करेंगी चौथा फ्लोर रणबीर की बहन और आलि की ननंद रिदमा कपूर सहानी और उनकी बेटी समारा के लिए रखा गया है.

जब भी वह मुंबई आएंगी तो इस फ्लोर पर रहेंगी साथ ही अपने ड्रीम होम में रणवीर दिवंगत पिता ऋषि कपूर के लिए भी एक स्पेशल रूम तैयार करवाया है जिसमें वह उनकी चीजों को संजो कर रखेंगे उनकी पसंदीदा कुर्सी से लेकर उनकी बुक शेल्फ तक को इस कमरे में रखा जाएगा अल रणवीर के आशियाना में स्विमिंग पूल जिम गार्डन समेत कई लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं जहां कुछ लोग इस घर को देखकर हैरान है.

और इसे बिल्कुल लाविश मान रहे हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर अपनी राय दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा क्या बकवास है हमारे दिल्ली के पोश इलाके में बंगले देखो तब पता चलेगा बंगला क्या होता है एक ने कहा एंटीलिया लाइट एक ने लिखा है गरीबों का एंटीलिया जैसे कि सब जानते हैं रणवीर और आलिया मुंबई के पाली हिल इलाके में स्थित वास्तु बिल्डिंग में रहते हैं इस बिल्डिंग में रणबीर और आल्या दोनों के ही एक-एक फ्लैट है.

लेकिन शादी के बाद से ही आल्या रणवीर के फ्लैट पर रह रही हैं जिसकी कुछ तस्वीरें पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी वहीं लेटेस्ट अपडेट है कि आल्या और रणबीर अपनी बेटी के साथ इस घर में जल्द शिफ्ट हो सकते हैं खबरें हैं कि वे इस साल दिवाली क्रिस्मस के मौके पर अपने नए बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं.

Leave a Comment