अब नए चैनल पर दिखेंगे राहुल कंवल, जानिए कौन है?

टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज़ डायरेक्टर और बिजनेस टुडे के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल कवल ने इंडिया टुडे ग्रुप से विदा लेने का फैसला किया है और अब आपको बता दें कि वह किसी नए चैनल पर भी दिख सकते हैं.

आखिर राहुल कवल कौन है उनकी नेटवर्थ कितनी है उनकी फैमिली में कौन-कौन है और वह किस चैनल में दिख सकते हैं लेकिन उससे पहले नमस्कार मैं आशुतोष उपाध्याय और आप बोल्ट स्काई देख रहे हैं राहुल कवल एक भारतीय न्यूज़ एंकर हैं जिनका जन्म 14 सितंबर 1980 को महाराष्ट्र के देवलाली में हुआ था वहीं आपको बता दें कि राहुल कंवर ने 23 साल के अपने शानदार करियर में भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले अंग्रेजी और हिंदी न्यूज़ चैनलों का नेतृत्व भी किया है और वे भारत के सबसे मशहूर पत्रकारों में से एक हैं.

वहीं आपको बता दें कि उन्होंने कार्डिफ यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री भी हासिल की है वहीं आपको बता दें राहुल कंल की पत्नी का नाम जसलीन धनोटा है और इनकी 2011 में शादी हुई थी वहीं आपको बता दें कि राहुल कमल का एक बेटा है जिसका नाम नीवन है वहीं राहुल के पिता ब्रिगेडियर गुरमीत कमल एक लेखक और विचारक हैं और उनके छोटे भाई लंदन में रहते हैं वहीं आपको बता दें इंडिया टुडे ग्रुप के वाइस चेयर पर्सन और एग्जीक्यूटिव एडिटर इन चीफ कलीपुरी ने एक इंटरनल नोट में कहा राहुल हमारी लीडरशिप टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं.

उन्होंने अपनी गहरी राजनीतिक समझ चुनावी कवरेज और खोजी पत्रकारिता के जरिए टेलीविज़ न्यूज़ को एक नई दशा दिशा दी है उन्होंने आगे लिखा एक जुनूनी पत्रकार से लेकर न्यूज़ डायरेक्टर तक का उनका सफर प्रेरणादायक रहा है और हमारी टीम के लिए एक मिसाल भी रहा है व नोट में आगे लिखा गया है कि राहुल की कहानी इंडिया टुडे ग्रुप की मूल भावना को दर्शाती है एक ऐसा सफर जो पूरी तरह योग्यता और मेहनत पर आधारित है बीते 12 वर्षों में हमने साथ मिलकर मजबूत टीमें बनाई प्रभावशाली एडिटोरियल प्रॉपर्टी तैयार की और देश के हर कोने तक पहुंचे यह सफर हमारे लिए यादगार रहेगा वं आपको बता दें राहुल कमल ने अपने कार्यकाल में इंडिया टुडे ग्रुप की न्यूज़ गैदरिंग और ऑपरेशंस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है व इंडिया टुडे के प्रमुख प्राइम टाइम शो न्यूज़ ट्रैक का चेहरा रहे और उनका वीकेंड इंटरव्यू शो जब वी मेट भी काफी लोकप्रिय रहा व आपको बता दें राहुल कमल ने पत्रकारिता में एक को महत्वपूर्ण योगदान यानी कि एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम की स्थापना के रूप में दिया जो कि फेक न्यूज़ और दुष्प्रचार को रोकने के लिए बनाया गया था.

वहीं आपको बता दें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिल चुके हैं व आपको बता दें इंडिया टुडे ग्रुप से उनकी विदाई एक युग के अंत की तरह है लेकिन जल्द ही वह में एक नई भूमिका में नजर आएंगे जहां उनके करियर का एक नया अध्याय भी शुरू होगा वहीं अगर इनके कुल नेटवर्थ की बात कर लें तो एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2022 तक इनका 1 मिलियन व अगर भारतीय रुपए में कुल संपत्ति देखी जाए तो ₹7.5 करोड़ इनका कुल नेटवर्थ रहा है व अगर इनके मासिक आय और वेतन की बात कर लें तो ₹1 लाख इनका मासिक आय है व आपको बता दें राहुल ने अपने करियर की शुरुआत न्यूज़ एंकर के तौर पर की थी शुरुआत में उन्होंने जी न्यूज़ में न्यूज़ एंकर के तौर पर काम करना शुरू किया व कुछ साल जी न्यूज़ में काम करने के बाद वे आज तक से जुड़ गए.

Leave a Comment