शादी के 12 साल बाद राधिका आपटे के परिवार में गूंजने वाली हैं किलकारियां 39 के उम्र में मां बनेगी राधिका डिलीवरी से एक महीने पहले ही एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा कभी मां नहीं बनना चाहती थी राधिका नहीं की थी बेबी की प्लानिंग तो गुड न्यूज सुन महसूस नहीं हुई थी खुशी दो हफ्ते तक खुद को प्रेग्नेंट मानने से भी करती रही थी इंकार जी हां सुनने में बेहद शॉकिंग है लेकिन राधिका ने अपनी आप बीती सुनाकर सभी को चौका दिया है.
जैसा कि सब जानते हैं कि बैडमैन एक्ट्रेस राधिका आपटे ने हाल ही में कवर्ड शो के रेड कारपेट पर बेबी बम फ्लांट कर अपनी प्रेगनेंसी का पहली बार खुलासा किया था शादी के 12 साल बाद राधिका और उनके ब्रिटिश पति बेनेडिक्ट टेलर पेरेंट्स बनने जा रहे हैं एक्ट्रेस की डिलीवरी डेट दिसंबर में ड्यू है इसी बीच राधिका ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं जो हर किसी को चौंका रही है अगले महीने अपने पहले बेबी को जन्म देने जा रही.
राधिका ने खुलासा किया है कि वह कभी मां नहीं बनना चाहती थी पति के साथ उन्होंने अपने बेबी को प्लान नहीं किया था लेकिन इस साल की शुरुआत में जब उन्होंने कंसीव किया तब लगभग दो हफ्ते तक इस सच को स्वीकार करना भी उनके लिए मुश्किल हो गया था वो इस गुड न्यूज़ को भी किसी से शेयर नहीं करना चाहती थी राधिका ने बताया कि जब उन्हें प्रेग्नेंट होने का पता चला तब वह दो हफ्ते तक डिनायल मोड में रही थी.
क्योंकि वह मानना ही नहीं चाहती थी कि वह कंसीव कर चुकी हैं इसके साथ ही राधिका ने अपने फर्स्ट ट्राइमर और प्रेगनेंसी में हुई परेशानियों के बारे में भी बात की राधिका ने बताया कि प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में वह 40 डिग्री की गर्मी में शूटिंग कर रही थी जिसमें उनको बेहद मुश्किल होती थी.
तो कई बार वह रो पड़ती थी ऐसे में जब लोग उन्हें खुश रहने के लिए कहते थे तब कई बार तो उनके मन में लोगों को पीट देने के भी ख्याल आया करते थे इस बारे में बात करते हुए राधिका ने कहा कि मेरा मन करता था कि मुक्का मार दूं मैं दर्द में हूं तकलीफ से जूझ रही हूं और लोग मुझसे खुश रहने की उम्मीद कर रहे हैं राधिका ने प्रेगनेंसी को अपनी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बताया है प्रेगनेंसी के बारे में बात करते हुए राधिका ने आगे कहा कि प्रेगनेंसी मजाक नहीं है.
किसी की बहुत अच्छी प्रेगनेंसी होती है किसी के लिए आसान और किसी के लिए अलग प्रेगनेंसी काफी मुश्किल होती है और बॉडी के अकॉर्डिंग बद ती रहती है तो मेरे लिए यह काफी मुश्किल भरी जर्नी थी मैं झूठ नहीं बोलूंगी बहुत मुश्किल होता है खुद को फिजिकली और साइकोलॉजिकली तैयार करना जानकारी के लिए बता दें कि राधिका साल के आखिर यानी कि दिसंबर महीने में अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं.
39 साल की एक्ट्रेस शादी के 12 साल बाद अपने बेबी को वेलकम करने जा रही हैं राधिका ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर कभी भी फैंस से शेयर नहीं की थी बीते महीने एक्ट्रेस लंदन फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंच थी जहां रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने ब्लैक बॉडी कॉन ड्रेस में बेबी बंप को फ्लोट कर सभी को सरप्राइज दे दिया था.