अमिताभ ने बेटी को दिया प्रतीक्षा बंगला, अंदर से ऐसा है नजारा, यहीं हुई ऐश-अभि की शादी..

बेहद खूबसूरत है अमिताभ का बंगला प्रतीक्षा बेटी श्वेता को तोहफे में मिला 51 करोड़ का आशियाना यहीं शादी के बंधन में बंधे थे अभिषेक और ऐश्वर्या तो नाम के पीछे भी छिपा है दिलचस्प किस्सा बॉलीवुड के बच्चन फैमिली को मीडिया हेडलाइंस में छाने के लिए किसी खास बात की जरूरत नहीं होती है आखिर जहां भी इस परिवार का नाम आता है सुर्खियां अपने आप बन जाती हैं जहां काफी समय जसे अमिताभ के बेटे बहू के अलगाव की अटकलों ने चर्चाओं का बाजार गर्म किया हुआ था.

तो बीते दिनों ही हैप्पी कपल के तौर पर सामने आई एश अभी की लेटेस्ट फोटोज ने इन सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम भी लगा दिया तो अब इसी बीच सदी के महानायक अमिताब के उस बंगले की चर्चा एक बार फिर से शुरू हुई है जिसमें उनके इकलौते बेटे अभिषेक की शादी पूर्व मिस वर्ल्ड से हुई थी और अब यही बंगला बिगबी की बड़ी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के नाम हो चुका है जैसा कि सभी जानते हैं कि बीते साल 2023 में दिवाली के मौके के आसपास ही अमिताभ ने अपने बंगले प्रतीक्षा को बेटी श्वेता को तोहफे के रूप में दिया था इस बंगले की कीमत 51 करोड़ बताई जाती है.

तो यह बंगला जितना देखने में आलीशान है इतना ही करीब यह बच्चन के दिल के भी है आखिर बिगबी ने शोले की सफलता के बाद साल 1975 में जो इसे खरीदा था और इस घर का नाम भी उनके दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन ने रखा था जी हां बिगबी के के पिता ने अपनी कविता स्वागत सबके लिए है यहां पर लेकिन नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा इससे प्रेरित होकर बंगले का नाम दिया था बात प्रतीक्षा की करें तो यह बंगला दो प्लॉट्स पर बना हुआ है 9585 वर्ग फीट अमिताब के नाम पर था और 7250 वर्ग फीट पत्नी जया की इसी घर में साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी भी हुई थी.

प्रतीक्षा की बात करें तो इसका लिविंग रूम लकड़ी के साथ पेस्टल रंगों से बनाया गया है लिविंग रूम में ग्रे रंग का सोफा भी लगा हुआ है इंडोर प्लांट से कमरे में शांति फैलती दिखती है तो एक फोटो में दीवार पर कुछ पुरानी पेंटिंग भी नजर आती हैं अपने पहले घर में अमिताभ ने कई पेड़ भी लगाए हैं प्रतीक्षा में हरे भरे बगीचे और ऊंचे पेड़ों के साथ एक बड़ा सा लॉन भी है इसमें एक बड़ा सा एंट्री गेट भी है यह वही जगह है जहां से दिग्गज एक्टर अपने फैनस को संबोधित किया करते थे यह बंगला अपनी भव्यता के लिए काफी मशहूर भी है.

आपको याद दिला दें कि बीते साल 8 नवंबर को अमिताभ ने ये बंगला बेटी के नाम किया और उन्होंने इस घर की डीड को साइन किया जिसमें ₹ लाख रजिस्ट्रेशन और स्टैंप ड्यूटी के तौर पर भुगतान किए गए गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने काफी समय पहले ही इस बात को जग जाहिर कर दिया था कि उनके लिए बेटा और बेटी एक समान है वह अपनी वसीयत भी अपने दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता के बीच बराबर बांटेंगे यानी अभिषेक और श्वेता को पिता की जायदाद में बराबर हिस्सा मिलेगा.

Leave a Comment