आज देवगन की हीरोइन के घर में गूंजी नन्हे मुन्ने की किलकारी शादी के 3 साल बाद दूसरे बच्चे की मां बनी प्रणिता सुभाष 2 साल पहले घर में पड़े थे लक्ष्मी के कदम तो अब परिवार में आया चांद सा बेटा अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आ चुकी और पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष की खुशियां सातवें आसमान पर हैं आखिर एक्ट्रेस दूसरी बार माजो बन गई है जी हां 3 साल की उम्र में प्रणिता दूसरे बच्चे की मां बन गई है उनके घर में बेटे का जन्म हुआ है प्रणिता पहले से ही एक बेटी की मां है और बेबी बॉय के आने से प्रणिता और उनके पति नितिन राजू की फैमिली कंप्लीट हो गई है.
खास बात तो यह है कि कुछ दिनों पहले ही प्रणिता ने अपने दूसरे बेबी को जन्म दिया था लेकिन यह खुशखबरी उन्होंने अपने फैंस के साथ कुछ दिनों की देरी से शेयर की है हालांकि यह गुड न्यूज़ शेयर करते हुए प्रणिता ने अपने फैं को विजुअल ट्रीट भी दी है एक्ट्रेस ने अपने नन्हे मुन्ने की झलक भी फैंस को दिखा दी है गुरुवार 5 सितंबर को प्रणिता ने तस्वीर के साथ ही प्रणिता ने प्यारा सा कैप्शन लिखकर अपनी फीलिंग्लेस शुरू होगा हमारे बेबी बॉय को इस दुनिया में आए कुछ दिन हो चुके हैं यह थोड़े थका उ पर मेरी जिंदगी के सबसे जादुई दिन हैं प्रणिता के पोस्ट पर कमेंट कर तमाम फैंस उन्हें मां बनने की बधाइयां दे रहे हैं.
प्रणिता ने अपना प्रेगनेंसी फेस जमकर एंजॉय किया बीते कुछ दिनों से वह सेलिब्रेशन मोड में थी बीबी बंप को फ्लो करते हुए प्रणिता आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थी अगस्त महीने में भी नितिन ने अपनी एक्ट्रेस वाइफ के लिए एक पेस्टल थीम बेबी शावर बैश रखा था वाइट कलर की गाउन पहने प्रणता अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ ट्विनिंग किए हुए नजर आई थी प्रणिता की बेबी शावर की तस्वीरें भी फैंस को बेहद पसंद आई थी.
गौरतलब है कि प्रणिता ने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान शादी की थी एक्ट्रेस बिजनेसमैन नितिन राजू संग 30 मई 2021 को शादी के बंधन में बंधी थी शादी के एक साल बाद साल 2022 में उन्होंने अपनी नन्ही राजकुमारी का दुनिया में स्वागत किया था बहराल अब प्रणिता एक बार फिर से मदरहुड एंजॉय कर रही हैं शादी के महज 3 साल बाद ही 31 की उम्र में वह दूसरे बच्चे की मां बन गई है नन्हे मुन्ने बेबी बॉय के आने से प्रणिता और नितिन का परिवार पूरा हो गया है.