फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आ रही है फिल्म इंडस्ट्री के एक यंग एक्टर की डेथ हो गई है नितिन चौहान इस एक्टर का नाम था 35 की एज में नितिन चौहान की डेथ हुई है बताया जा रहा है कि नितिन चौहान ने आत्महत्या की है इसका पता तब चला जब नितिन चौहान की फ्रेंड एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने नितिन चौहान के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कहा तुम्हारी आत्मा को शांति मिले.
काश तुम्हारे पास इस मुश्किल समय को खेलने की हिम्मत होती और तुम मेंटली उतने ही स्ट्रांग होते जितने तुम फिजिकली स्ट्रांग हो इन बातों से पता चलता है नितिन चौहान ने आत्महत्या की नितिन चौहान बेसिकली अलीगढ़ से बिलोंग करते हैं और पिछले कुछ समय से वह मुंबई में थे नितिन चौहान ने अपने करियर में कई शोज किए हैं.
वो ना सिर्फ स्प्लिट्स विला फाइव शो कर चुके हैं बल्कि इस शो के रनर अप भी रह चुके हैं दादागिरी टू के वो विनर रह चुके हैं इसके अलावा क्राइम पेट्रोल गुमराह जैसे शोज भी कर चुके हैं चौहान के डेथ के मामले में पुलिस ने केस रजिस्टर कर दिया है और इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है कि आखिर उनकी डेथ का कारण क्या है.
इधर बात करें नितिन चौहान के परिवार की तो उनकी डेथ की खबर से परिवार पूरी तरह टूट गया है उनके पिता मुंबई पहुंच गए हैं नितिन चौहान के पार्थिव शरीर को उनके शहर अलीगढ़ ले जाया जाएगा और वहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.