सलमान खान की अडॉप्टेड सिस्टर अर्पिता खान शर्मा के पेरेंट्स के नाम पर आपने देखा होगा सलीम और हेलिन का नाम बताया जाता है सलीम खान ने अर्पिता को जब अडॉप्ट किया था खान परिवार में ऑलरेडी चार बच्चे थे ऐसे में आपको बताना चाहेंगी हमारी इस रिपोर्ट में अर्पिता को अडॉप्ट करने के बाद सलीम ने जैसे उन्हें नई जिंदगी दी उस अर्पिता की जिंदगी को और खूबसूरत बनाने के लिए सलमान ने भी सग भाई से भी बढ़कर प्यार अर्पिता को दिया अपनी सगी बहन अलवीरा और कोदली हुई बहन अर्पिता ने कभी फर्क नहीं किया दोनों आंखों का तारा अर्पिता और अलवीरा सलमान की हमेशा से रही ऐसे में आयुष शर्मा जो पिता की हस्बैंड है।
जिन्होंने रुसलान फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया डेब्यू माफ कीजिएगा बॉलीवुड में फिर से तहलका मचाया है रिलीज से पहले ही हो रही है उनकी चर्चा इस फिल्म में उनके कैरेक्टर को लेकर हाल ही में आयुष ने खान फैमिली के बारे में कई रेवलेशन कीए इस बीच उन्होंने वही अपनी पत्नी अर्पिता के बारे में भी बताया वह काफी चेंज हो चुकी है अर्पिता काफी ग्लैमरस पत और पार्टी करने वाली महिला से अब कैसी हो गई है और आयुष शर्मा ने बताया ट्रोलर्स के टारगेट पर हमेशा रहे हैं अर्पिता और आयुष पीपल के क्रिटिसिजम में इसके बावजूद इस काम शांत रहकर विवादों से दूर रहे और लोगों को अपने एक्शन से जवाब देते रहे ऐसे में आयुष ने क्लियर किया उन अफवाहों की तरफ जिन्होंने उनकी पत्नी अर्पिता को ट्रॉल किया।
उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में बताया क्यों उनकी पत्नी बदल चुकी है अर्पिता को उनके वेट के लिए कलर के लिए काफी ट्रॉल किया जाता था उनके सावले रंगत के लिए उनके मोटापे के उन्हें ट्रॉल किया जाता रहा आयुष ने इस बारे में फाइनली चुप्पी तोड़ी है और कहा लोग उनके मोटापे का मजाक बनाते आए हैं उनकी पत्नी फिर भी अपने बच्चे पर फोकस्ड है एक गुड मदर बनने में हमेशा ऑब्सेस रही है वो उनकी पर्सनल लाइफ कैसे हेडलाइंस बनी रही है वह अच्छी तरह से जानती हैं उनके लुक्स के लिए उन्हें कैसे ट्रॉल किया जाता रहा है वह अच्छी तरह से जानती है आयुष ने कहा मेरे पर्सनल लाइफ चर्चा में रही है जिस दिन से मेरी शादी हुई तब से उसकी वजन को लेकर काफी लोग ओपिनियन देते हैं उसका वजह ऐसा क्यों है।
क्या कोई यह जानना चाहता है कि वोह जो लोग मेरे करी करीब हैं जानते हैं कि वह सारा दिन आया आयात के साथ रहती उनके पास कोई नैनी नहीं है उन्होंने खुद अपने हाथों से उनको बड़ा करने का फैसला लिया उनका ऑब्सेशन अच्छी मां बनने का एक सोशलिस्ट बनने का नहीं है है उनको 10 पार्टी अटेंड करनी ही नहीं है यह कोई नहीं जानता और ना कोई जानना चाहता है कि वह कैसे अपने बच्चों के लिए खुद को भूल चुकी है व सिर्फ अपने बच्चों के लिए पार्टी करना भूल चुकी है बच्चों का ख्याल रखने के लिए अपने आप को भूल चुकी है व अर्पिता जो बच्चों से पहले पार्टी करने में इंटरेस्टेड थी बदल चुकी है वह उसे घर पर अपने बच्चों को पढ़ाना है उनको ख्याल रखना है वह कहती हैं कि वह अपने बच्चों को ऐसा बड़ा करें कि वह ननीज के साथ बड़े हो रहे हैं तो उनकी परवरिश कैसी होगी तो वह जहां जाती हैं उनके साथ जाती है।
यह भी पढे:असल जिंदगी मे एक अच्छी मा नहीं है अनुपमा, सीरियल मे काम करके पछता रही है रूपाली गांगुली…
ट्रेवल करती है उनके साथ करती है यह कहकर खूब अपनी पत्नी की तारीफ करते नजर आयश उन्होंने कहा कि उन्हें अपने वेट की चिंता नहीं है मेकअप की चिंता नहीं है उन्हें किसी भी तरह से किसी को यह साबित नहीं करना कि वह कैसी दिखती है आयुष ने कहा यह उनके खुद से के शब्द है वह को बोलती है उनको बचपन से लोग काली काली कहते आ रहे हैं मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता बोलते रहो जो बोलना है और उनका जो एटीट्यूड है वह कमेंडेबल है यह कहना है।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।