सैफ अली खान और करीना कपूर के शाही महल में ने जमाया डेरा रातोंरात खाली करवाया गया नवाब परिवार का शाही महल सैफ की बहन सोहा अली खान ने किया खौफनाक खुलासा पटौदी में है सैफ का पुश्तैनी महल जिसमें अब रहते हैं भूत जी हां सुनकर आपको भले ही यकीन ना हो रहा हो लेकिन यह बात 100% सच है कि सैफ अली खान के पटौदी वाले महल में ने डेरा जमाया हुआ है।
शाही महल के अंदर एक ऐसा खौफनाक हादसा हुआ जिसके बाद नवाब परिवार ने अपना वो शाही महल रातोंरात खाली कर दिया और इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि नवाब परिवार की सबसे छोटी बेटी और सैफ की बहन सोहा अली खान ने किया है सोहा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि उनके पटौदी वाले महल में भूतों का साया है बता दें कि करीना की ननद सोहा अली खान ने 5 साल के लंबे वक्त के बाद छोरी 2 के जरिए फिल्मों में कमबैक किया है तो अपनी इसी फिल्म की प्रमोशन के दौरान सोहा ने नवाब परिवार के महल में के मौजूद होने का खुलासा किया है।
हालांकि कहानी में ट्विस्ट यह है कि वह महल दुनिया भर में मशहूर और 800 करोड़ की कीमत वाला पटौदी पैलेस नहीं है बल्कि वह महल पटौदी पैलेस के करीब ही स्थित है जिसे सब पीली कोठी के नाम से जानते हैं जो भूतों की वजह से कई सालों से खाली पड़ा है और अब खंडर बन चुका है इस बारे में बात करते हुए सोहा ने कहा कि हम पटौदी के रहने वाले हैं हरियाणा में हमारा घर है यहां पर एक छोटा महल है और उसके बाजू में एक और महल है जिसके बारे में लोगों को शायद नहीं पता है उसका नाम है पीली कोठी वहां पर पहले हमारी फैमिली रहती थी और एक रात अचानक सबने अपने सामान बांधे और वहां से बाहर निकल गए इसके बाद वह उस जगह रहने लगे जिसे आप लोग पटौदी पैलेस के नाम से जानते हैं।
इसके साथ ही सोहा ने पीली कोठी को खाली करने की वजह भी बताई सोहा ने कहा कि वहां से अचानक बाहर निकलने का कारण सुपर नेचुरल पावर थी इस बारे में लोग कहते हैं मैं तो नहीं थी उस वक्त कहा जाता है कि उस महल में रहने वाले लोगों को थप्पड़ पड़ते थे भूत उन्हें मारता था और वह हाथ के निशान चेहरे पर पड़ जाते थे मेरी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था और मेरा कहना है कि पता नहीं वह उस वक्त हुआ भी था या नहीं वो प्राइम रियलस्टेट है लेकिन वो अभी तक खाली पड़ा हुआ है।
एक खंडर जैसा है जरूर कोई कारण तो होगा कि आज तक भी लोग उस जगह पर नहीं रह रहे और कोई कब्जा भी नहीं कर रहा सोहा की इन बातों को सुन हर कोई दंग रह गया है किसी को यकीन नहीं हो रहा कि पटौदी पैलेस के बगल में ही नवाब परिवार का एक और महल है जिसमें बरसों से भूतों ने डेरा जमाया हुआ है बात करें पटौदी पैलेस की तो सफेद रंग का यह शाही महल अपनी भव्यता के लिए मशहूर है सैफ अक्सर अपने परिवार के साथ यहां लंबी छुट्टियां बिताने जाते हैं इस महल में कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग भी हो चुकी है।