परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मना रहे हैं शादी की पहली सालगिरह, देखिए कपल का दिल्ली वाला घर..

परिणति की शादी को हुआ एक साल मिसेस राघव बनते ही दिल्लीवासी हुई परी पंडारा रोड पर है परिणति का ससुराल देखिए मिस्टर एंड मिसेस चड्ढा का घर परिणीति चोपरा और राघव चड्ढा के लिए आज का दिन है बेहद खास यही वह दिन है जब उदयपुर के लीला होटल में सात पेरों के बाद सात जन्मों के साथी बन गए थे दोनों हालांकि शादी की पहली सालगिरह पर दोनों ने ही कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है लेकिन परी की मां ने वेडिंग पिक शेयर कर बेटी और दामाद को शादी की बधाई जरूर दी है साथ ही दोनों की शादी की कई अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की है.

आपको बता दें मिसेस राघव चड्ढा बनने के बाद से परिणति चोपड़ा का नया पता दिल्ली का पंडारा रोड हो गया है शादी के बाद से एक्ट्रेस ज्यादातर वक्त अब ससुराल में ही रहती हैं वहीं कपल अक्सर लंदन में हॉलीडेज के लिए जाता रहता है परिणीति को जब फिल्मों की शूटिंग करनी होती है या फिर कोई काम होता है तब वह मुंबई जाती हैं आपको बता दें कि शादी के बाद से परिणीति और राघव हर त्यौहार अपने दिल्ली वाले सरकारी बंगले में ही मनाते हैं और फिर एक्ट्रेस वहां की तस्वीरें शेयर करती हैं और दिखाती हैं.

अपने शानदार ससुराल की झलक पिछले दिनों उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह पति राघव संग पाठ करती हुई दिख रही थी वहीं दूसरे पिक्चर्स में उनके घर के में पप्पी और बच्चे साथ में खेलते दिख रहे थे इससे पहले भी परिणति ने करवा चौथ और दिवाली पर अपने ससुराल की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की थी दिवाली पर वो पति के साथ अपने घर में दिए जलाती हुई नजर आई थी उस दौरान राघव और परी ने ट्विनिंग करके ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी करवा चौथ के दौरान भी परिणति के ससुराल का भव्य नजारा उनके फैंस को देखने को मिला था.

तब उनका ससुराल लाइट से जगमगा रहा था और परी अपने पति के साथ घर के आगे खड़ी नजर आई थी राघव चड्ढा ने शादी से पहले अपने घर का बहुत शानदार इंटीरियर कराया था कपल के घर का मेन डोर सांगवान की लकड़ी से बना है और बहुत ही खूबसूरत दिखता है परिणीति के घर का लिविंग रूम भी काफी बड़ा है आपको बता दें कि दुल्हन के स्वागत के दौरान उनका लिविंग रूम इतना बड़ा दिख रहा था और ढेर सारे लोग वहां बैठे थे तब भी यह इतना बड़ा था कि सभी लोग वहां आसानी से बैठे हुए थे राघव चड्ढा के लिविंग रूम को पूरा वाइट लुक दिया गया है परिणिति और राघव के वेडिंग वीडियोस में भी उनके दिल्ली वाले घर का इनसाइड नजारा खूब दिखा था.

बता दें आम आदमी पार्टी के पॉपुलर लीडर राघव चट्ठा राज्यसभा सांसद हैं और सरकार की तरफ से उन्हें यह बंगला मिला हुआ है दिल्ली के पंडारा रोड पर राघव टाइप सेवन बंगले में रहते हैं आपको बता दें परिणीति चोपड़ा फिलहाल राघव के साथ इसी बंगले में रह रही हैं राघव चड्ढा के दिल्ली के पंडारा रोड पर टाइप सेवन बंगला नंबर एबी 5 9 नवंबर 2022 को यहां शिफ्ट हुए थे आपको बता दें परिणति जब पहली बार ससुराल पहुंची थी तो उनके स्वागत में पूरे घर की शानदार सजावट की गई थी राघव का दो मंजिला बंगला वाइट कलर से पेंट हो रखा है.

उनके घर के बाहर एक बड़ा सा गार्डन एरिया है जहां तरह-तरह के पेड़-पौधे लगे हैं इस घर का गार्डन एरिया काफी बरा है उनका घर बाहर से भी बहुत भाव्य दिखता है वहीं शादी के दौरान इनके गार्डन एरिया की बहुत अच्छी सजावट की गई थी परिणीति चोपड़ा जब दुल्हन बनकर ससुराल पहुंची थी तो उनके घर के गार्डन एरिया में जबरदस्त आतिशबाजी की गई थी ढोल नगाड़े बजे थे और फिर दूल्हा दुल्हन साथ में नाचते दिखे थे वैसे आपको बता दें कि शदी से पहले यह बंगला विवादों में भी आ गया था कहा जा रहा था कि राघव को यह बंगला खाली करना पड़ सकता है.

क्योंकि उन्होंने पद के हिसाब से ज्यादा बड़ा बंगला अलॉट करवाया है लेकिन बात जब कोर्ट में गई तो कोर्ट में राघव चड्ढा की जीत हुई आपको बता दें कि शादी के बाद से ही परिणति चोपड़ा अब इस घर में मिसस चड्ढा बनकर रह रही हैं कभी कभार मुंबई जाती है फिर अपना काम लौटा करर दिल्ली लौटा आती हैं आपको बता दें कि शादी के बाद से परिणति के साथ ससुर भी उनके साथ ही रहते हैं राघव चड्ढा के मम्मी पापा अल्का और सुनील चड्ढा भी अपनी बहू परिणति के साथ ही रहते हैं परिणति की एक ननद भी है जिनकी शादी हो चुकी है और वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है.

Leave a Comment