शादी के 19 साल बाद भी नहीं मिला कालीन भैया की बीवी को बहू का दर्जा त्रिपाटी परिवार ने पंकज की वाइफ को आज तक नहीं है अपनाया इकलौती बहू को बहू नहीं मानती है एक्टर की मां जी हां अपनी कमाल की एक्टिंग के बलबूते बिग स्क्रीन और लोगों के दिलों पर राज करने वाले नेशनल अवार्ड विनर एक्टर पंकज त्रिपाठी की जीवन संगिनी को लेकर इन बातों का खुलासा हम नहीं बल्कि खुद मिसेस त्रिपाठी ने ही कर दिया है वैसे तो पंकज की बीवी और बेटी खुद को ज्यादा लाइमलाइट का हिस्सा नहीं बनाती हैं.
और जब भी कभी इन्हें पब्लिकली देखा भी जाता है तो वह पपराजी और कैमरों को देख हिचक चाने लगती हैं वहीं पंकज की वाइफ मृदुला ने इस बात को जग जाहिर किया है कि उन्हें ससुराल में आज तक बहू की जगह नहीं मिल पाई है दरअसल एक youtube3 पाठी को भाई-बहन के प्रीवेडिंग फंक्शन में देखा था वहीं उन्हें वह पसंद आ गए और फिर दोनों ने साथ में समय बिताना शुरू कर दिया था.
उस वक्त वह नौवीं क्लास में थी और पंकज 11वीं क्लास में तभी उनके बीच प्यार शुरू हो गया था लेकिन परिवार के चलते उन्हें यह छिपाना पड़ा था क्योंकि उनकी संस्कृति में एक लड़के और लड़की का एक दूसरे से बात करना या एक दूसरे को देखना भी बुरा माना जाता था.
इस बारे में मृदुला ने कहा हमारा रिश्ता अभी भी अपनाया नहीं गया है हमारी संस्कृति में एक महिला का नीचे स्तर के परिवार में शादी करना स्वीकार नहीं किया जाता है हालांकि जब शादी हुई तो दोनों परिवार शादी में शामिल हुए लेकिन आज तक मेरी सास को जो हुआ वह मंजूर नहीं है मेरी सास ने आज तक मुझे स्वीकार नहीं किया है उन कारणों से जो मैंने पहले बताए थे वह अभी भी इस रिश्ते से परेशान है.
लेकिन अब हम इसके बारे में क्या ही कर सकते हैं इस बातचीत में मृदुला ने यह भी कहा कि सभी को इस रिश्ते को स्वीकार करने में समय लगा था लेकिन मतभेद है कि आज भी मौजूद ही है आपको बता दें कि मृदुला के भाई से एक्टर की बहन ने शादी की थी इस वजह से उन की रिश्तेदारी शुरू हुई और इस वजह से ही पंकज की मां उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करती हैं उनके अंदर आज भी वही कल्चर वाली बात अटकी हुई है.
हालांकि इन सभी बातों के बावजूद पंकज और मृदुला का रिश्ता आज भी कायम है पंकज के स्ट्रगल के समय भी चट्टान बनकर उनकी बीवी मृदुला ही उनके साथ खड़ी रही थी आलम यह था कि पंकज के घर का खर्चा तक उनकी बीवी ही चलाती थी वह स्कूल में पढ़ाने जाती थी तो पंकज त्रिपाठी भी अपनी सारी सफलता का श्रेय भी वाइफ में मदुला को ही देते हैं गौरतलब है कि साल 2004 में 15 जनवरी को पंकज ने मृदुला का हाथ थामा था.
पंकज और मृदुला की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम आशी है वहीं बिहार में गोपालगंज के एक छोटे से गांव से निकलकर पंकज ने मुंबई में आकर अपनी अलग पहचान बनाई है भले ही कभी उन्होंने खूब स्ट्रगल भी देखा हो लेकिन आज वह अपने करियर में बेहद सक्सेसफुल है आज हर फिल्म मेकर अपनी फिल्म में सबसे पहले पंकज को ही कास्ट करना चाहता है वहीं कभी एक कमरे के मकान में रहने वाले पंकज पाठी ने साल 2019 में मुंबई के मड आइल में अपने सपनों का घर भी खरीदा था.