बॉलीवुड में सेलिब्रिटीज अपनी शान बढ़ाने के लिए ऐसे-ऐसे झूठ बोलते हैं की सुनकर आपके कान सन रह जाएंगे और ऐसी शेखी भागने के लिए बॉलीवुड वाले सबसे अच्छा तरीका अपनाते हैं हॉलीवुड के साथ अपनी करीबी जाहिर कर लेकिन वो भूल जाते हैं की अब लोग इतने हैं की एक झटका में उनके सच और झूठ का पर्दाफाश कर देंगे धुआंधार आइटम सॉन्ग करके बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुके.
नोरा फतेही ने ऐसी ही शाक्य बिगड़ने के लिए ऐसा झूठ बोल दिया जो लोगों के गले में जाकर अटक गया अब इस झूठ पर नोरा ऐसा फैंस चुकी हैं की उन्हें शर्म से अपना मुंह छिपाने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है दरअसल हाल ही में नोरा एक बहुत बड़ी मैगज़ीन के साथ फोटो शूट कर रही थी इस दौरान उनका इंटरव्यू भी चल रहा था इंटरव्यू में पूछा गया की ऐसा कौन सा फेमस शख्स है जिसने आपको अचानक से कभी मैसेज कर दिया हो.
नूरा ने इसके जवाब में हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ब्रेड पीट का नाम लिया नोरा ने कहा की शायद इस बात का किसी को विश्वास ना हो लेकिन वह शख्स ब्रैड पिट जिन्होंने मुझे एक बार इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था ब्रैड पित्त हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं और वह अल्जीना जोली के एक हस्बैंड भी हैं आप उनकी शख्सियत का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है की ब्रैड पित्त इंस्टाग्राम इस्तेमाल ही नहीं करते उनका इंस्टाग्राम पर कोई अकाउंटिंग नहीं है और ना ही उन्होंने कभी ऐसा कोई अकाउंट बनाया.
नोरा के इंटरव्यू के लिए वायरल होते ही उनका खूब मजाक उद रहा है एक शख्स ने उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ब्रेड को तो पता भी नहीं होगा की तुम कौन हो एक और ने लिखा जो ब्रैड पित्त तुम्हें मैसेज कर रहा है तो तुम सुकेश चंद्रशेखर जैसे आदमी के साथ क्यों हैंग आउट कर रही हो फिलहाल तापसी के बाद ऐसी हरकत अब नोरा ने भी कर दी है जिसके बाद उनका खूब मजाक उदा रहा है इस पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.